• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Viral: आधी रात को उठी खटपट, टॉर्च जलाकर देखा तो किचन की दीवार पर बैठा मिला शेर

सोचिए, आधी रात को नींद खुली और किचन में खटपट की आवाज आई। टॉर्च जलाकर देखा तो दीवार पर बब्बर शेर बैठा था! गुजरात के अमरेली में हुआ ये हैरान कर देने वाला वाकया, जानिए पूरी खबर।
featured-img

सोचिए, रात के अंधेरे में जब पूरा गांव गहरी नींद में सो रहा हो, तभी किसी के घर की रसोई में अचानक खटपट की आवाज आने लगे। पहले तो ऐसा लगे कि कोई चूहा या बिल्ली होगी, लेकिन जैसे ही टॉर्च की रोशनी पड़ती है, तो नजरें फटी की फटी रह जाती हैं। दीवार पर बैठा है जंगल का राजा—बब्बर शेर! गुजरात के अमरेली जिले के कोवाया गांव में कुछ ऐसा ही हैरान करने वाला वाकया हुआ, जब मंगलवार की रात जंगल से भटककर एक शेर गांव में घुस आया और एक घर की रसोई की दीवार पर जा बैठा। यह नजारा देख घरवालों के तो होश ही उड़ गए।

घरवालों को लगा कोई बिल्ली है, लेकिन शेर देखकर उड़े होश

गांव के इस परिवार को आधी रात को हल्की सी दहाड़ सुनाई दी। आवाज बहुत तेज़ नहीं थी, इसलिए उन्हें लगा कि कोई बिल्ली या छोटा जानवर होगा। लेकिन जब एक शख्स ने टॉर्च जलाकर देखा, तो पहले उसे एक लंबी पूंछ नजर आई। "अरे! ये तो कुछ बड़ा जानवर है," यह सोचकर उसने रोशनी और पास डाली। जैसे ही टॉर्च की रोशनी तेज हुई, तो पूरा नजारा साफ हो गया—वहां एक बब्बर शेर बैठा था, जो घर के अंदर झांक रहा था। उसकी आंखें अंधेरे में चमक रही थीं, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाए।

शेर चुपचाप बैठा रहा, लेकिन दहशत चरम पर

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि शेर बिना किसी पर हमला किए बस दीवार पर बैठा है। हालांकि, उसकी मौजूदगी ही इतनी डरावनी थी कि परिवार के सभी लोग तुरंत घर से बाहर भाग निकले।"इतनी नजदीक से कभी शेर नहीं देखा था! वो बस बैठा रहा, लेकिन हम डर के मारे कांप गए," गांव के एक शख्स ने बताया।

गांव में दहशत, मंदिर के पास भी दिखा शेर

घरवालों ने फौरन गांववालों को खबर दी, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। शेर की मौजूदगी से लोग इतने डर गए कि किसी ने भी घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं की।सुबह होते-होते एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें यही शेर गांव के मंदिर के पास घूमता हुआ दिखा। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर शेर को जंगल की ओर खदेड़ा।

गुजरात में बढ़ रही है शेरों की आवाजाही

गुजरात खासतौर पर गिर के जंगलों के लिए जाना जाता है, जहां एशियाई शेरों की अच्छी खासी आबादी है। लेकिन हाल के दिनों में यह देखा गया है कि शेर जंगलों से निकलकर गांवों की ओर ज्यादा आ रहे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, जंगल में भोजन और जगह की कमी की वजह से ये जंगली जानवर रिहायशी इलाकों का रुख कर रहे हैं।
वन विभाग ने इस घटना के बाद गांव के आसपास निगरानी बढ़ा दी है, ताकि शेर दोबारा गांव में न घुसे और किसी को नुकसान न पहुंचे।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, लोग हुए हैरान

इस अनोखी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुका है। कई लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इसे डरावना कह रहे हैं, तो कुछ इसे अद्भुत अनुभव बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "सोचो, आधी रात को उठो और सामने शेर बैठा मिले, तब समझ में आएगा असली डर!"
तो वहीं, एक अन्य ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "लगता है, शेर को भी घर का बना खाना पसंद आ गया!"

वन विभाग ने दी चेतावनी

गुजरात वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने ग्रामीणों को सलाह दी है कि अगर शेर या कोई भी जंगली जानवर दिखे, तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें और खुद कोई भी कदम न उठाएं।

ये भी पढ़ें:राजस्थान में कोरियाई ऑटो ड्राइवर! देखकर हैरान हुए विदेशी-Video हो रहा वायरल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज