नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Lightning Alert Technique: बारिश के मौसम में बिजली गिरने से पहले ही मिल जाएगा अलर्ट, ISRO ने इजाद की टेक्नोलॉजी!

Lightning Alert Technique: बारिश के मौसम में कई जगहों पर बिजली गिरने की न्यूज भी सामने आती हैं। बिजली गिरने से पहले ही इसकी सूचना मिल जाएगी।
03:01 PM Apr 02, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Lightning Alert Technique: बारिश का मौसम आते ही हर साल कई जगहों पर बिजली गिरने की न्यूज भी सामने आती हैं। बिजली गिरने की वजह से हर साल भारी जान माल का नुकसान होता है। लेकिन, अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, इसरो ने एक ऐसी तकनीक इजाद कर ली, जिससे बिजली गिरने से पहले ही पता चल जाएगा कि वह कहां गिरने वाली है।

बिजली गिरने का मिलेगा अलर्ट

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने बिजली गिरने का पूर्वानुमान की कैपेसिटी हासिल कर ली। इसरो की इस उपलब्धि ने पूरी दुनिया को चकित कर दिया। इसरो की ओर से बताया गया कि भारतीय भूमिस्थिर उपग्रहों के डेटा को कलेक्ट करके बिजली गिरने के पूर्व अनुमान का पता लगाने में सक्सेस मिली है। इस उपलब्धि को इसरो के राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र ने हासिल की।

इतने घंटे पहले मिलेगा अलर्ट

वैज्ञानिकों ने पाया कि जब ओएलआर की स्पीड में कमी होती है तो इससे आकाशीय बिजली गिरने की संभावना रहती है। नई टेक्नोलॉजी के जरिए बिजली गिरने से करीब 2.5 घंटे पहले पू्र्वानुमान लगाया जा सकता है। इसरो की इस नई टेक्नोलॉजी से आपदा प्रबंधन जैसे एरीया में अहम मदद मिलेगी। इससे उस हादसे से लोगों को बचाया जा सकता है, जिससे किसी तरह की हताहत होने वाली हो।

यह भी पढ़ें:

Tags :
advance Alert can receivedINSAT-3D satelliteISRO lightning predictionISRO New AchievementISRO बिजली पूर्वानुमानLatest news in HindiLightning Alert Techniquelightning forecast Indialightning strikeNational Remote Sensing Centrendian geostationary satellitesNRSC achievementssatellite weather forecasting​Science News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article