नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

दिल्ली-NCR में कोहरे के बीच सुबह हल्की बारिश, बढ़ी ठंड, जानें कैसा रहेगा इस हफ्ते मौसम

दिल्ली-NCR में कोहरे के बीच सुबह हुई हल्की बारिश ने मौसम को बदल दिया। बूंदाबांदी की वजह से तपमान में गिरावट महसूस की जा रही है।
09:33 AM Dec 23, 2024 IST | Shiwani Singh

Delhi-NCR Rain: दिल्ली एनसीआर में कोहरे के बीच सुबह हुई हल्की बारिश ने मौसम (delhi weather today)  को बदल दिया। बूंदाबांदी की वजह से तपमान में गिरावट महसूस की जा रही है। वहीं पहले से ही छाई कोहरे की चादर और शीतलहर के कारण ठंड और बढ़ गई है। मौसम विभाग (mausam vibhag) ने राजधानी दिल्ली में पूरे सप्ताह हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं 24 दिसंबर को येलो अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि पूरे हफ्ते ऐसा मौसम दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में देखने को मिलेगा।

आज का मौसम कैसा रहेगा?

मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को सुबह से कुछ जगहों पर धुध और हल्के कोहरे के साथ हल्की बारिश होगी। वहीं कुछ स्थानों पर थोड़ा ज्यादा कोहरा और बादल छाए रहेंगे। जिससे कुछ जगहों पर बहुत हल्की बारिश की भी संभावना है। रात में भी ऐसा ही मौसम (weather) रहने बात कही गई है।

येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। इसके लिए दो दिन का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इस दौरान कई जगहों पर थोड़ा कोहरा और कुछ जगहों पर घना कोहरा रहने की संभावना है। साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी हो सकी है।

इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

बता दें कि पूरे हफ्ते हल्की बारिश और कोहरी की संभावना है। 24 दिसंबर की बात करे तो सुबह कुछ स्थानों पर हल्का, कुछ जगहों पर मध्यम और घना कोहरा रहेगा। वहीं कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। 25 और 26 दिसंबर को भी ऐसा ही मौसम (weather in delhi)  रहेगा।

IMD की मानें, तो 26 दिसंबर की रात एक और पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके वजह से दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। 27 और 28 दिसंबर को आसमान में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। इसके अलावा गरज के साथ बारिश की बौछारें भी हो सकती हैं।

ये भी पढ़े:

Tags :
aqi in delhiDelhi AQIdelhi aqi todayDelhi NCR WeatherDelhi Rain Forecastdelhi weatherDelhi Weather Newsdelhi weather todaydelhi winterdelhi yellow alertIMDmausam vibhagRainweather delhiweather forecastweather in delhiweather weatheryellow alertआज का मौसम कैसा रहेगाआज का मौसम कैसा हैआज के मौसम की जानकारीकल मौसम कैसा रहेगा?क्या आज बारिश होगी?दिल्ली एनसीआर मौसमदिल्ली ठंड न्यूजदिल्ली मौसमदिल्ली मौसम न्यूजदिल्ली सर्दीमौसम कलमौसम का हालमौसम विभाग

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article