नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

एलजी सक्सेना ने दी होमगार्ड नियुक्ति का आदेश, 2346 अभ्यर्थियों को मिली खुशखबरी

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 2346 होमगार्डों की तत्काल नियुक्ति के निर्देश दिए हैं। ये सभी अभ्यर्थी पहले ही शारीरिक माप और दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं।
09:27 PM Nov 12, 2024 IST | Girijansh Gopalan
LG

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 2346 होमगार्डों की तत्काल नियुक्ति के निर्देश दे दिये हैं। बता दें कि इन सभी अभ्यर्थियों ने अपनी शारीरिक माप और दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा पहले ही उत्तीर्ण की है। एलजी वीके सक्सेना के इस आदेश के बाद तमाम परिवारों में खुशी का माहौल बना है, क्योंकि ये सभी अभ्यर्थी अभी तक अपनी नियुक्ति को लेकर इंतजार कर रहे थे।

एलजी वीके सक्सेना का आदेश

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने 2346 होम गार्ड की तुरंत नियुक्ति के निर्देश दिया है, जिसके बाद अभ्यर्थी खुश हैं। हालांकि अभी तक होमगार्ड के लिए 7939 अन्य रिक्तियां बची हुई हैं। बता दें कि कोर्ट में 2 लंबित मामले चल रहे ,। कोर्ट के अंतिम फैसले की प्रतीक्षा के बाद एलजी बाकी रिक्तियों को भरे जाने पर भी मुहर लगा देंगे।

एक सप्ताह के अंदर होगा मेडिकल

उपराज्यपाल ने सभी पास (उत्तीर्ण) उम्मीदवारों के लिए एक सप्ताह के अंदर एक विशेष मेडिकल कैंप आयोजित करके सभी योग्य उम्मीदवारों को जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र सौंपने का निर्देश दिया है। उपराज्यपाल ने इससे पहले जनवरी 2024 में महिलाओं के लिए 33.33 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधानों के साथ 10285 होम गार्ड वॉलेंटियर्स के नामांकन को मंजूरी दी थी। इसके बाद 23 जनवरी को इन 10,285 रिक्तियों को भरने के लिए एक विज्ञापन जारी किया गया था, जिसमें 1,09,001 आवेदकों ने आवेदन किया था। लेकिन केवल 32,511 ने PMET के लिए रिपोर्ट किया था।

आवेदक गए थे कोर्ट

बता दें कि इसके बाद कुछ आवेदकों ने विभिन्न मुद्दों पर हाई कोर्ट का रुख किया था, जिसके तहत कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था। हालांकि 2346 उम्मीदवार कोर्ट के आदेश से पैदा हुई स्थिति से अछूते थे और इन्हीं उम्मीदवारों के मेडिकल परीक्षण के बाद उपराज्यपाल ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। एलजी वी के सक्सेना के इस आदेश के बाद नियुक्तियों को लेकर अभ्यर्थियों को अनुचित देरी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने महानिदेशक, होम गार्ड को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि संबंधित मामलों में हाई कोर्ट के निर्णयों का संज्ञान लेते हुए शेष 7939 रिक्तियों को भी जल्द से जल्द भरा जाना चाहिए। उपराज्यपाल वीके सक्सेना के इस आदेश के बाद वो सभी अभ्यर्थी और उनका परिवार खुश है, जो भर्ती की देरी को लेकर परेशान और हताश थे। एलजी वीके सक्सेना के इस आदेश से सभी अभ्यर्थी खुश हैं।

Tags :
2346 candidates2346 home guard vacancies2346 अभ्यर्थी2346 होमगार्ड की नियुक्तिDelhi government jobsDelhi home guard recruitmentHome Guard appointmentHome guard jobs DelhiHome guard recruitment notificationHome guard salaryHome guard selection processLG SaxenaLG Saxena home guard appointmentRecruitment of individuals into the Home Guard forceThe Lieutenant Governor of Delhiएलजी सक्सेनाएलजी सक्सेना ने दी होमगार्ड भर्ती को मंजूरीदिल्ली में सरकारी नौकरीदिल्ली में होमगार्ड भर्तीदिल्ली समाचारदिल्ली सरकारदिल्ली होमगार्डदिल्ली होमगार्ड की वेबसाइटदिल्ली होमगार्ड भर्ती का परिणामवीके सक्सेनावीके सक्सेना की बड़ी घोषणासरकारी नौकरीहोमगार्ड की नौकरी कैसे पाएंहोमगार्ड नियुक्तिहोमगार्ड भर्तीहोमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन कैसे करेंहोमगार्ड भर्ती परिणाम

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article