• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

रणवीर विवादों में, Lex Fridman सुर्खियों में – भारत में पॉडकास्टिंग का नया दौर!

Lex Fridman पहली बार भारत आकर पीएम नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू करेंगे, इससे पहले वे 48-72 घंटे का उपवास रखेंगे। जानें पूरा मामला!
featured-img

Lex Fridman : भारत में इस वक्त दो पॉडकास्टर चर्चा में हैं। इनमें एक नाम से लगभग पूरा देश वाकिफ है। इनका नाम है रणवीर इलाहबादिया, जो कि एक कॉमेडी शो में अपने मजाक की वजह से घिर गए हैं। आम जनता से लेकर चर्चित हस्तियों ने अभद्र मजाक के लिए रणवीर को घेरा है। हालांकि, इस बीच एक और पॉडकास्टर चर्चा में हैं। वैसे तो उनका भारत से कोई सीधा नाता नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू के लिए भारत आने की वजह से फिलहाल देश में लेक्स फ्रीडमैन के नाम को लेकर कौतूहल की स्थिति बनी हुई है। इसकी वजह यह है कि भारत में भले ही उन्हें लेकर ज्यादा चर्चा नहीं है, लेकिन विदेश में डोनाल्ड ट्रंप से लेकर बेंजामिन नेतन्याहू तक उनके शो का हिस्सा रह चुके हैं और कुछ कठिन सवालों से दो-चार भी हुए हैं।

इंटरव्यू से पहले रखेंगे उपवास

एक्स पट की गईं पोस्ट में फ्रिडमैन ने लिखा बताया कि “भारत का समृद्ध और जटिल इतिहास और उसमें मोदी की भूमिका महत्वपूर्ण है। लेकिन मोदी का व्यक्तिगत जीवन भी उतना ही दिलचस्प है। उदाहरण के लिए, उन्होंने कई बार आध्यात्मिक कारणों से नौ दिनों तक उपवास रखा है। मैं भी अक्सर उपवास करता हूं। इसलिए भारत आने के बाद पॉडकास्ट से पहले 48-72 घंटे का उपवास करूंगा।”

कौन हैं Lex Fridman जो ले चुके हैं विश्व की चर्चित हस्तियों का इंटरव्यू?

लेक्स फ्रीडमैन एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्चर हैं। वे ऑस्टिन और बोस्टन में रहते हैं।लेकिन उनका जन्म सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक में हुआ था, जो अब उज्बेकिस्तान में है। 11 साल की उम्र में वे शिकागो आ गए थे। लेक्स फ्रीडमैन ने 2015 में मैसाचुसेट्स प्रौद्योगिकी संस्थान से पढ़ाई की है।  वे एक वैज्ञानिक है। लेक्स फ्रीडमैन की रुचि इंसानों और रोबोट में है। इन्होंने डीप लर्निंग( deeplearning AI) का कोर्स किया है। अपने पॉडकास्ट के जरिए चर्चित होने वाले लेक्स फ्रीडमैन ने कई जाने-माने लोगों के साथ पॉडकास्ट शूट किया है। कुछ चर्चित पॉडकास्ट की बात करें तो लेक्स फ्रीडमैन ने एलोन मस्क, मार्क जुकरबर्ग, वोलोडिमिर जेलेंस्की, सैम हैरिस, जो रोगन, विटालिक ब्यूटिरिन, ग्रिम्स, डैन कार्लिन, रोजर पेनरोज, जॉर्डन पीटरसन, रिचर्ड डॉकिन्स, लिव बोएरी, लियोनार्ड सुस्किंड, डेविड फ्रावर, कान्ये वेस्ट, डोनाल्ड हॉफमैन और रिक रुबिन के साथ पॉडकास्ट किया है।

यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia ने सोच समझ कर पूछा था भद्दा सवाल, देख लें सबूत!

पहली बार किसी भारतीय के साथ करेंगे पॉडकास्ट

लेक्स फ्रीडमैन कभी भारत नहीं आए हैं और जिस प्रकार उन्होंने एक्स पर पोस्ट लिखा है उससे यह बात साफ है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यहां की प्रौद्योगिकी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,डिजिटलाइजेशन, डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया जैसे मुद्दों पर बात करेंगे। इसके साथ ही वे यहां की सभ्यता और संस्कृति को भी समझने की कोशिश करेंगे। चूंकि लेक्स फ्रीडमैन एक विश्वस्तरीय पॉडकास्टर है, इसलिए इस पॉडकास्ट की चर्चा वैश्विक मंच पर होने की उम्मीद है।

पीएम मोदी का यह दूसरा बड़ा पॉडकास्ट

प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में जीरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ के साथ अपना पहला पॉडकास्ट किया था, जिसमें उन्होंने जीवन के अनुभवों और नेतृत्व से जुड़े पहलुओं पर बात की थी। अब, लेक्स फ्रीडमैन के साथ होने वाला पॉडकास्ट पीएम मोदी के विचारों को वैश्विक मंच तक पहुंचाने का एक और महत्वपूर्ण अवसर साबित हो सकता है।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज