नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

लॉरेंस बिश्नोई हफ्ते में दो दिन रखता है मौन!, जानें कैसे जेल में काट रहा है दिन

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई और उसका गैंग लगातार चर्चा में है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कथित रूप से सलमान खान का करीबी होने के कारण बाबा सिद्दी की हत्या करवाने की जिम्मेदारी ली है।
07:02 PM Oct 28, 2024 IST | Shiwani Singh

Lawrence Bishnoi life in jail: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई और उसका गैंग लगातार चर्चा में है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कथित रूप से सलमान खान का करीबी होने के कारण बाबा सिद्दीकी की हत्या करवाने की जिम्मेदारी ली है। लॉरेंस इस समय गुजरात की साबरमती जेल में अपने दिन काट रहा है। इस जेल में उसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है।

लॉरेंस को 'अंडा सेल' में रखा गया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉरेंस को साबरमती की 'अंडा सेल' में रखा गया है। इस सेल में बेहद खूंखार कैदियों को ही रखा जाता है। यहां वह अकेले ही रहता है। उसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहते हैं। लॉरेंस इस सेल से अपनी मर्जी से बाहर नहीं निकल सकता है। वहीं दूसरे कैदियों को भी उसकी बैरक के आसपास जाने नहीं दिया जाता। उसे दिन में बहुत कम समय के लिए सेल से बाहर निकलने की इजाजत है।

कैसे होती है दिन की शुरुआत

जेल में लॉरेंस के दिन की शुरुआत सुबह 5 बजे से हो जाती है। वह सुबह-सुबह ही उठाकर नहा लेता है। खुद को धार्मिक प्रवृत्ति का बताने वाला लॉरेंस नहा धोकर कई घंटों तक पूजा पाठ करता है। ध्यान लगाकर घंटों सेल में बैठा रहता है।

सप्ताह में दो दिन रखता है मौन व्रत

लॉरेंस जेल में सप्ताह के दो दिन मौन व्रत भी रखता है। बता दें कि नवरात्रि में उसने 9 दिनों का व्रत भी रखा था। इसके अलावा वह अन्य त्योहारों पर  भी व्रत रखना पसंद करता है।

खाने में क्या खाता है?

लॉरेंस को खाने में अन्न की जगह फल पसंद है। वह खाने में अन्न कम लेता है। इसकी जगह वह दूध-दही और फल का सेवन करना ज्यादा पसंद करता है।

जेल में कसरत भी करता है

वैसे तो लॉरेंस बिश्नोई अपना पूरा दिन 'अंडा सेल में ही बिताता है। लेकिन कभी कभी समय मिलने पर वह कसरता भी करता है। वह 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी में रहता है।

कब से बंद है साबरमती जेल में

लॉरेंस बिश्नोई अगस्त 2023 से गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। इससे पहले वह दिल्ली के तिगाड़ जेल, फिर बाद में पंजाब और हरियाणा की जेल में बंद था। यही से उसने एक न्यूज चैनल को टीवी इंटरव्यू भी दिया था। जिसके बाद उसे और भी कड़ी सूरक्षा के बीच साबरमती जेल भेज दिया गया।

जेल से चला रहा है गैंग!

जेल में बंद होने के बावजूद भी लॉरेंस अपने 700 गुर्गे वाले काले साम्राज्य को चला है। उसके गैंग का नाम देश के कई हाई प्रोफाइल मर्डर से जुड़ रहा है। बाबा सिद्दीकी की हत्या में नाम आने से पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम कांग्रेस नेता और मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी सामने आया था।

ये भी पढ़ेंः

जानें अब कौन है लॉरेंस बिश्नोई का नया टारगेंट!, पकड़े गए शूटरों ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

क्या अब राजनीति में कदम रखने वाला है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई? जानें किस पार्टी ने दिया महाराष्ट्र चुनाव लड़ने का ऑफर

क्या पाक से आए थे बाबा सिद्दीकी के मर्डर में इस्तेमाल किए गए हथियार?

Tags :
how lawrence bishnoi spent his day in jailhow lawrence day spent in sabarmati jailknow Lawrence Bishnoi life in sabarmati jailLawrence BishnoiLawrence Bishnoi life in jaillawrence bishnoi newsLawrence Bishnoi observes silence twice a weekजेल में कैसे रहता है लॉरेंस बिश्नोईलॉरेंस बिश्नोईलॉरेंस बिश्नोई गैंगलॉरेंस बिश्नोई जेल लाइफलॉरेंस बिश्नोई न्यूजलॉरेंस बिश्नोई मौन व्रत

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article