दिल्ली पुलिस के सामने लॉरेंस बिश्नोई ने कबूला सच, काला हिरण नहीं बल्कि इस वजह से पड़ा है सलमान खान के पीछे!
काला हिरण नहीं थी सलमान को धमकाने की वजह
ABP न्यूज की रिपोर्टर के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई ने अपने स्टेटमेंट में बताया है कि उसने यह धमकी मीडिया में अपनी पहचान बनाने और बिश्नोई समाज में नाम कमाने के लिए दी थी। उसने कहा, “मुझे वाशुदेव ईरानी के मर्डर केस में गिरफ्तार करके जोधपुर लाया गया था। वहीं, कोर्ट में पेशी के दौरान सलमान खान भी आया हुआ था। मैंने उसे जान से मारने की धमकी दी क्योंकि उसने काले हिरण का शिकार किया था और उसे सजा नहीं मिल रही थी। यह सब मैंने केवल मीडिया में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए किया था।”
बिश्नोई के इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर कई चर्चाएं चल रही हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि अगर ये सच तो सलमान से पहले अब लॉरेंस को बिश्नोई समाज से माफी मांगनी चाहिए। बिश्नोई का यह बयान 30 मार्च 2021 को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को दिया गया था, जिसमें उसने ये सारी बातें कहीं हैं।
सलमान खान है ऑन ड्यूटी
इतना सब होने के बाद भी सलमान खान ने अपना काम बंद नहीं किया है। वह पिछले हफ्ते बिग बॉस का होस्ट करते नजर आए और इस दौरान वह काफी इमोशनल भी दिखे। उनके प्रशंसक इस बात से बेहद खुश हैं कि सलमान ने धमकियों के बावजूद अपने काम को जारी रखा है।
ये भी पढ़ें-
सलमान खान के लिए खौफ का दूसरा नाम कैसे बना लॉरेंस बिश्नोई? जानें हिरण कांड से सिद्दीकी मर्डर तक की पूरी कहानी
बाबा सिद्धीकी हत्याकांड: बदला लेने की कहानी, चौथे कातिल ने 9 साल की उम्र में रखा था अपराध की दुनिया में कदम
बिश्नोई समाज के 29 नियम, 9 को सलमान ने तोड़ा: जानें इस पंथ की पूरी कहानी
दोस्त की मौत के बाद सलमान ने उठाया बड़ा कदम, दुबई से मंगवाई स्पेशल कार
क्या है लॉरेंस बिश्नोई का असली नाम? जानें कैसे एक कॉलेज स्टूडेंट बन गया 'डॉन नंबर1'
कॉलेज का 'हीरो' कैसे बन गया अपराध की दुनिया का 'शहंशाह'? दर्दनाक है लॉरेंस बिश्नोई की लव स्टोरी
.