नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

लद्दाख में हुआ बड़ा हादसा, सड़क दुर्घटना में दो जवान शहीद, सेना ने जवानों को दी श्रद्धांजलि

लद्दाख में गुरुवार को एक सड़क हादसे में सेना के दो जवान शहीद हो गए। फायर एंड फ्यूरी कोर और उत्तरी कमान ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
09:24 AM Mar 22, 2025 IST | Vyom Tiwari

लद्दाख में एक सड़क हादसे में सेना के दो जवान शहीद हो गए। यह हादसा गुरुवार को हुआ, जिसमें हवलदार किशोर बारा और सिपाही सूरज कुमार ने अपनी जान गंवा दी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

शहीद जवानों के पार्थिव शरीर पूरे सम्मान के साथ उनके घर भेजे जा रहे हैं। लद्दाख की सुरक्षा में तैनात फायर एंड फ्यूरी कोर ने इन वीर सैनिकों की शहादत पर गहरा शोक जताया है।

लेह स्थित फायर एंड फ्यूरी कोर ने एक्स पर पोस्ट कर कहा  

"कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) और सभी अधिकारी हवलदार किशोर बारा और सिपाही सूरज कुमार को नमन करते हैं, जिन्होंने 20 मार्च 2025 को लद्दाख में अपने कर्तव्य के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया। इस दुखद घड़ी में हम उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।"

सड़क हादसे में शहीद हुए सेना के दो जवान

लद्दाख के लेह जिले में हुए एक सड़क हादसे में सेना के दो जवान शहीद हो गए। ये जवान देश की सेवा करते हुए शनिवार को बलिदान हुए। शहीदों के नाम हवलदार किशोर बारा और सिपाही सूरज कुमार हैं।

कोर कमांडर ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इन वीर सैनिकों को नमन किया और उनके बलिदान को याद किया। उन्होंने कोर के सभी अधिकारियों और जवानों की ओर से शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

जवानों की वीरता की सराहना

उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने शहीद जवानों की बहादुरी की सराहना की। लद्दाख के पीआरओ डिफेंस, लेफ्टिनेंट कर्नल पीएस सिद्धु ने बताया कि एक सैन्य वाहन के हादसे में दो जवान शहीद हो गए। उन्होंने यह भी कहा कि शहीद हुए जवान किस जगह के रहने वाले थे, इसकी आधिकारिक जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
army vehicle crashFire and Fury Corps tributeIndian Army soldiers martyrIndian Army tributeLadakh road accidentLeh accident newsmilitary tragedy in Lehsoldier death in Ladakhफायर एंड फ्यूरी कोर श्रद्धांजलिभारतीय सेना शोक संदेशलद्दाख में सैनिकों की मौतलद्दाख सड़क हादसालेह हादसा खबरसेना के जवान शहीदसेना वाहन दुर्घटना

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article