नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

KVS Admission 2024: केवीएस की हर कक्षा में घटी सीटें, एडमिशन के लिए अब 15 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन, जानें नियमों में क्या हुए बदलाव?

KVS Admission 2024: अगर आप अपने बच्चे का एडमिशन केवी में करवाने की सोच रहे है तो आपको (KVS Admission 2024) इन नियमों के बारे में जानना चाहिए। हर साल केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) में आरटीई के तहत एडमिशन किए...
02:21 PM Apr 08, 2024 IST | Juhi Jha

KVS Admission 2024: अगर आप अपने बच्चे का एडमिशन केवी में करवाने की सोच रहे है तो आपको (KVS Admission 2024) इन नियमों के बारे में जानना चाहिए। हर साल केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) में आरटीई के तहत एडमिशन किए जाते है। इस साल 01 अप्रैल से केवीएस की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। लेकिन इस बार केवीएस ने नियमों को लेकर बड़े बदलाव किए है। इन नए नियमों में केंद्रीय विद्यालय ने हर क्लास में 8-8 सीटें कम कर दी हैं। केवी की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में 32 सीटों के लिए ही आवेदन किए जा सकेंगे।

बता दें कि अभी तक प्राइमरी से हायर सेकेंडरी तक की हर क्लास में कुल 40 सीट हुआ करती थी। लेकिन अब नए नियमों में एक सेक्शन 40 की जगह 32 का होगा। इसके साथ ही बच्चों की ट्रांसफर पॉलिसी में बदलाव किया गया है। इस पॉलिसी के अनुसार प्राइवेट सेक्टर में जॉब करने वाले अभिभावकों के राज्य के बाहर ट्रांसफर होने पर बच्चों को दूसरे राज्य के स्कूल ट्रांसफर नहीं दिया जाएगा। इससे देशभर में केवीएस में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों व अभिभावकों को झटका लगा है।

केवल इन लोगों को मिलेगा ट्रांसफर पॉलिसी का लाभ

पहले केंद्रीय विद्यालय में सरकारी नौकरी करने वाले लोगों के साथ प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों के बच्चों को भी एडमिशन दिया जाता था। इस दौरान अगर माता पिता में से किसी का दूसरे राज्य में ट्रांसफर होता है तो बच्चों को भी इंटर-स्टेट ट्रांसफर दिया जाता था। लेकिन अब इस नियम में बदलाव किया गया है। नए नियम के अनुसार अब सिर्फ सरकारी नौकरी करने वाले लोगों के बच्चों को ही यह सुविधा दी जाएगी और प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोग इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे। बता दें कि पहले केवी में सीटें खाली होने की वजह से सभी माता पिता के बच्चों को ट्रांसफर की दी गई थी।

अब सिर्फ 15 अप्रैल तक ही कर सकते है आवेदन

केंद्रीय विद्यालय में क्लास 1 में एडमिशन के लिए विभाग द्वारा 1 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन प्रकिया शुरू कर दी गई थी। पहले इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 अप्रैल रखी गई थी, जिसे घटा कर 15 अप्रैल तक कर दी गई है। अब अभिभावक अपने बच्चों के एडमिशन के लिए आवेदन 15 अप्रैल तक ही कर सकते है। चुने गए विद्यार्थियों की पहली लिस्ट 19 अप्रैल,दूसरी लिस्ट 29 अप्रैल और तीसरी लिस्ट 08 मई को जारी की जाएगी। वहीं बाकी के क्लास के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल तक ही चलेगी। इन कक्षाओं की ​लिस्ट 15 अप्रैल को जारी की दिया जाएगा। इस बात का खास ध्यान रखें कि अभिभावक सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

यहां देखें:  यहां देखें नोटिफिकेशन

यहां देखें: Weather Update: अप्रैल में ही भीषण गर्मी की शुरूआत, IMD ने हीटवेव को लेकर जारी किया अलर्ट

Tags :
8 seats reduced in kendriya vidyalayaapply for admission till April 15 in kvseducation newsKendriya VidyalayaKVS Admission 2024kvs admission 2024 age limitrajasthan newsrevised admission details for KVS

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article