• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kunal Kamra Targets Sitharaman: 'सैलरी चुराने दीदी आई', शिंदे विवाद के बीच आया कुणाल कामरा का नया वीडियो, निर्मला सीतारमण पर तंज

Kunal Kamra Targets Sitharaman: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर अपने राजनीतिक व्यंग्य को लेकर चर्चा में हैं।
featured-img

Kunal Kamra Targets Sitharaman: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर अपने राजनीतिक व्यंग्य को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसते हुए एक पैरोडी वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह उन्हें 'निर्मला ताई' कहकर बुला रहे हैं और सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज

कामरा ने यह वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया के मशहूर गाने 'हवा हवाई' की तर्ज पर नया गाना तैयार किया है। इस पैरोडी में वह कहते हैं - "आपका टैक्स का पैसा हो रहा है हवा हवाई, इन सड़कों की बर्बादी करने सरकार है आई, मेट्रो है इनके मन में, खोद कर कर लें अंगड़ाई। ट्रैफिक बढ़ाने ये है आई, ब्रिजेस गिराने ये है आई, कहते हैं इसको तानाशाही।"

कामरा आगे सरकार की आर्थिक नीतियों पर कटाक्ष करते हुए कहते हैं - "देश में इतनी महंगाई सरकार के साथ है आई, लोगों की लूटने कमाई साड़ी वाली दीदी आई, सैलरी चुराने ये है आई, मिडिल क्लास दबाने ये है आई, पॉपकॉर्न खिलाने ये है आई, कहते हैं इसको निर्मला ताई।"

शिवसेना पर तंज से बढ़ा बवाल

यह वीडियो ऐसे समय सामने आया है जब कामरा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। मुंबई के एक शो के दौरान उन्होंने शिंदे को 'गद्दार' और 'ठाणे का रिक्शा' कहा था, जिसके बाद शिवसेना भड़क गई।

कामरा की इस टिप्पणी के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो में जमकर तोड़फोड़ की। साथ ही, कॉमेडियन का पुतला भी जलाया गया। इस पूरे मामले पर डिप्टी सीएम शिंदे ने कहा, "अभिव्यक्ति की आजादी है, लेकिन उसकी भी एक सीमा होनी चाहिए।"

पुलिस ने फिर भेजा समन

मुंबई पुलिस ने इस मामले में कामरा को पूछताछ के लिए तलब किया है। मंगलवार को उन्हें नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उन्होंने वकील के जरिए और समय मांगा है। विवाद के बीच कुणाल कामरा ने एक और पैरोडी वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने शिवसेना और उनके विरोध पर व्यंग्य किया। इस वीडियो में 'हम होंगे कामयाब' गाने की तर्ज पर 'हम होंगे कंगाल' गाना गाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में शिवसेना कार्यकर्ताओं की तोड़फोड़ और पुतला जलाने के दृश्य भी दिखाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: CM Yogi Adityanath: योगी आदित्यानाथ ने राहुल गांधी को बताया नमूना, मुस्लिमों पर भी कह दी बड़ी बात

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज