नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Kunal Kamra Shinde Controversy: कॉमेडी शो बना हंगामे का मंच, कुणाल कामरा के खिलाफ शिवसेना का प्रदर्शन

Kunal Kamra Shinde Controversy: मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के एक शो को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी बढ़ती जा रही है।
11:12 AM Mar 24, 2025 IST | Ritu Shaw

Kunal Kamra Shinde Controversy: मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के एक शो के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' कहने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार स्थित 'यूनिकॉन्टिनेंटल' होटल में जमकर तोड़फोड़ की। इसके साथ ही कामरा को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई है।

कुणाल कामरा ने अपने स्टैंडअप एक्ट में फिल्म 'दिल तो पागल है' के गाने को संशोधित कर एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था। यह कटाक्ष साल 2022 में शिंदे की उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत को लेकर था, जब उन्होंने शिवसेना तोड़ दी थी।

कार्यकर्ताओं का हंगामा

कामरा ने इस एक्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसके बाद शिंदे गुट के शिवसैनिक होटल पहुंच गए और ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ की। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सफेद कपड़े और भगवा फटका पहने कार्यकर्ता कुर्सियां फेंक रहे हैं।

नेताओं की धमकी और तीखी प्रतिक्रियाएं

शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता संजय निरुपम ने कामरा को खुलेआम धमकी देते हुए कहा, "आज 11 बजे हम उसे पीटेंगे।" वहीं, ठाणे से सांसद नरेश म्हस्के ने आरोप लगाया कि कामरा ने उद्धव ठाकरे से पैसे लेकर यह शो किया है। उन्होंने चेतावनी दी, "अगर हमारे जैसे शिवसैनिक पीछे पड़ गए तो कामरा को देश छोड़कर भागना पड़ेगा।"

शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने कहा, "कामरा को शिवसेना स्टाइल में सबक सिखाया जाएगा। कोई भी शिवसैनिक उनके बयान से खुश नहीं है।"

नेता मिलिंद देवड़ा ने सोशल मीडिया पर लिखा, "एकनाथ शिंदे जी जैसे ऑटो ड्राइवर से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने वाले आत्मनिर्भर नेता का मजाक उड़ाना क्लासिस्ट अहंकार है।"

एफआईआर और राजनीतिक बयानबाजी

शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने एमआईडीसी थाने में कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है और कहा है कि यदि दो दिन में माफी नहीं मांगी तो शिवसैनिक उसका चेहरा काला कर देंगे। साथ ही विधानसभा में यह मुद्दा उठाने और गृहमंत्री से कार्रवाई की मांग करने की बात कही है।

शिवसेना नेता राहुल कंलाल ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर न सिर्फ कामरा, बल्कि आदित्य ठाकरे, राहुल गांधी और संजय राउत के खिलाफ भी एफआईआर की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह एक 'पूर्वनियोजित साजिश' है, जिसमें एकनाथ शिंदे की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।

युवा सेना का प्रदर्शन, विपक्ष का समर्थन

रविवार रात युवा सेना के कार्यकर्ताओं ने ठाणे के वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन के बाहर कामरा के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनके पुतले जलाए। इस बीच, पुलिस ने होटल में तोड़फोड़ करने वाले 19 शिवसैनिकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

विपक्षी नेताओं ने कामरा का समर्थन करते हुए इस हमले की निंदा की है। उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, "मिंढे की कायर गैंग ने स्टेज तोड़ा, जहां कुणाल कामरा ने एकनाथ मिंढे पर 100% सच्चा गाना गाया। ऐसे कायर ही एक गाने से डर जाते हैं। राज्य में कानून व्यवस्था खत्म हो गई है।"

प्रियंका चतुर्वेदी ने कामरा का हौसला बढ़ाते हुए कहा, "सच बोलने वालों के पीछे ये बिकाऊ लोग पड़ेंगे, लेकिन महाराष्ट्र की जनता आपके साथ है।"

यह भी पढ़ें: H 1B VISA: आज खत्म हो रहा है आवेदन का मौका, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया

Tags :
eknath shindeKunal KamraKunal Kamra Shinde Controversykunal kamra shiv senaMumbaimumbai hotel ransackedshiv senashiv sena workers

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article