Kunal Kamra: कॉमेडियन कुणाल कामरा पहुंचे मद्रास हाईकोर्ट ! शिंदे पर टिप्पणी मामले में अब क्या?
Kunal Kamra: कॉमेडियन कुणाल कामरा कुछ दिनों से विवादों में घिरे हुए हैं। अब कुणाल कामरा ने मद्रास हाईकोर्ट में अर्जी दायर कर अग्रिम जमानत मांगी है। (Kunal Kamra) अदालत इस मामले में सुनवाई करेगी। कुणाल ने अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा कि अगर वह मुंबई लौटे तो मुंबई पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेगी। उन्होंने शिवसेना कार्यकर्ताओं से भी खतरे की आशंका जाहिर की और अदालत से ट्रांजिट अग्रिम जमानत देने की मांग की।
कुणाल कामरा ने मांगी अग्रिम जमानत
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने पिछले दिनों महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की थी। इसके बाद इस टिप्पणी को लेकर विवाद गरमाता जा रहा है। इस बीच अब कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मद्रास हाईकोर्ट में अर्जी दायर की है। जिसमें उन्होंने अदालत से ट्रांजिट अग्रिम जमानत देने की मांग की है। कुणाल कामरा का कहना है कि अगर वह मुंबई लौटे तो वहां मुंबई पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेगी। इसके अलावा कुणाल कामरा ने शिवसेना कार्यकर्ताओं से खुद को खतरे की आशंका भी जाहिर की है।
कुणाल कामरा को लेकर क्यों है विवाद?
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने कुछ दिन पहले एक पैरोडी बनाया था। जिसमें वह महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करते नजर आए। यह वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो गया, शिवसैनिकों ने इस वीडियो में की गई टिप्पणी पर एतराज जताया। रविवार को मुंबई के खार इलाके में एक स्टूडियो और होटल में तोड़फोड़ की घटना भी सामने आई। कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई में पुलिस कम्लेंट भी दर्ज की गई। जिसके बाद अब कुणाल कामरा ने मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अग्रिम जमानत मांगी है।
यह भी पढ़ें: सड़क पर नमाज पढ़ी तो जब्त होगा पासपोर्ट और लाइसेंस; मेरठ पुलिस का ये फरमान देखा क्या?
यह भी पढ़ें: फुल बॉडी स्कैन ने बचाई जान, वरना शरीर में टाइम बम लिए घूम रही थी महिला