• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kunal Kamra HC: कुनाल कामरा ने खटखटाया बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाज़ा, बोले- 'मैं माफी नहीं मांगूंगा...'

Kunal Kamra HC: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुनाल कामरा ने एफआईआर को रद्द करवाने के लिए अब बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
featured-img

Kunal Kamra HC: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुनाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को “गद्दार” कहे जाने के आरोप में दर्ज एफआईआर को रद्द करवाने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। कामरा ने यह याचिका 5 अप्रैल को दाखिल की, जिसमें उन्होंने कहा कि यह मामला उनके संवैधानिक अधिकारों, खासकर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, पेशे को चुनने की स्वतंत्रता, और जीवन व स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन है।

क्या कहा था कुनाल कामरा ने?

यह मामला उनके एक कॉमेडी शो के दौरान दिए गए बयान से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने फिल्म 'दिल तो पागल है' के एक गीत की पंक्तियों को तोड़-मरोड़ कर एकनाथ शिंदे को परोक्ष रूप से “गद्दार” कहा। साथ ही, उन्होंने उद्धव ठाकरे के खिलाफ शिंदे की बगावत पर भी व्यंग्य किया।

किस आधार पर दर्ज हुई FIR?

शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। उन्हें भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की धारा 353(1)(b) (सार्वजनिक उपद्रव फैलाने वाले बयान) और 356(2) (मानहानि) के तहत बुक किया गया है।

पुलिस समन और अग्रिम जमानत

मुंबई पुलिस ने कामरा को तीन बार समन जारी किया, लेकिन वे अब तक पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए हैं। इस बीच, तमिलनाडु निवासी होने के नाते मद्रास हाईकोर्ट ने उन्हें अंतरिम ट्रांजिट अग्रिम जमानत दे दी है। उनकी याचिका पर न्यायमूर्ति सारंग कोतवाल की अध्यक्षता वाली पीठ द्वारा 21 अप्रैल को सुनवाई होने की संभावना है।

कुनाल कामरा का बयान

कामरा ने सोशल मीडिया पर एक कड़ा बयान जारी करते हुए कहा, “मैं माफी नहीं मांगूंगा... मुझे इस भीड़ से डर नहीं लगता और न ही मैं अपने बिस्तर के नीचे छिपकर बैठने वाला हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि उनके बयान वही थे जो "पहले उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दूसरे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में कहे थे।” उन्होंने साथ ही उन लोगों की निंदा की जो उनका डॉक्सिंग कर रहे हैं और उनकी निजी जानकारी लीक कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Ram Navami Procession: महाराष्ट्र के पालघर में रामनवमी जुलूस पर फेंके गए, अंडे पुलिस ने किया मामला दर्ज

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज