कोर्ट की अवमानना से लेकर PM मोदी और डिप्टी CM पर कमेन्ट तक...कुणाल कामरा रहे हैं विवादों के "बेस्ट फ्रेंड"
Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार वजह है महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर उनका ताज़ा तंज। मुंबई के एक शो में "दिल तो पागल है" की पैरोडी गाते हुए कामरा ने शिंदे को "गद्दार" कहकर चुटकी ली। नतीजन शिवसैनिकों ने होटल और स्टूडियो में तोड़फोड़ मचा दी। लेकिन अगर आपको लगता है कि यह कामरा का पहला विवाद है, तो आप गलत हैं। यह शख्स (kunal kamra) तो विवादों का "बेस्ट फ्रेंड" रहा है—फ्लाइट बैन से लेकर सुप्रीम कोर्ट की अवमानना तक, कामरा की कॉमेडी हर बार बड़ा तूफान लाती है। चलिए, उनके विवादों की इस मज़ेदार कहानी को थोड़ा करीब से देखते हैं।
Because of this video, this stage has been vandalised by Eknath Shinde’s men.
Because of this video, another FIR will be filed on Kunal kamra.
Don’t share this video, otherwise you will be in trouble too.
Only real men and women will share this videopic.twitter.com/GKPUPTND65
— Dr Nimo Yadav 2.0 (@niiravmodi) March 23, 2025
शिंदे पर "गद्दार" वाला तंज: ताज़ा बवाल
मार्च 2025 में मुंबई के हेबिटेट स्टूडियो में हुए शो "नया भारत" में कुणाल ने महाराष्ट्र की सियासत पर कटाक्ष किया। गाने में शिंदे के 2022 में शिवसेना से बगावत और BJP के साथ जाने की बात थी—"मेरी नज़र से तुम देखो तो गद्दार नज़र वो आए।" इसका वीडियो वायरल होने पर शिंदे गुट के शिवसैनिक भड़क गए। होटल यूनिकॉन्टिनेंटल और स्टूडियो में तोड़फोड़ हुई, MLA मूर्जी पटेल ने FIR दर्ज कराई, और MP नरेश म्हास्के ने धमकी दे डाली कि "अब कामरा देश में कहीं नहीं घूम पाएंगे।" दूसरी ओर शिवसेना (UBT) के संजय राउत ने कामरा की तारीफ में लिखा कि "कुणाल का कमाल, जय महाराष्ट्र!" वहीं महाराष्ट्र के CM फडणवीस ने विवाद को लेकर कहा कि "कॉमेडी की आज़ादी है, लेकिन अपमान किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं।
जानें कब–कब कुणाल की कॉमेडी बनी ट्रेजेडी?
1.फ्लाइट में अर्नब को घेरा: 2020 का पहला धमाका
कामरा का विवादों से रिश्ता पुराना है। जनवरी 2020 में इंडिगो की मुंबई-लखनऊ फ्लाइट में उन्होंने पत्रकार अर्नब गोस्वामी को "डरपोक" कहकर सवालों की बौछार कर दी। वीडियो वायरल हुआ, और इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट, गोएयर ने उन्हें 6 महीने के लिए बैन कर दिया। कामरा ने तंज कसा, "मोदी जी, क्या पैदल चल सकता हूँ?" यह उनके करियर का पहला बड़ा बवाल था, जिसने उन्हें "फ्री स्पीच का पोस्टर बॉय" बना दिया।
@MoCA_GoI @HardeepSPuri In light of the recent incident on board 6E 5317 from Mumbai to Lucknow, we wish to inform that we are suspending Mr. Kunal Kamra from flying with IndiGo for a period of six months, as his conduct onboard was unacceptable behaviour. 1/2
— IndiGo (@IndiGo6E) January 28, 2020
2.सुप्रीम कोर्ट से पंगा: "मिडिल फिंगर" का जलवा
नवंबर 2020 में अर्नब को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली, तो कामरा ने X पर तंज कसा—"CJI बोबडे के लिए यह मिडिल फिंगर है।" नतीजा? अवमानना की कार्यवाही शुरू हुई। कामरा ने माफी मांगने से इनकार करते हुए कहा, "मेरे ट्वीट से कोर्ट की नींव नहीं हिल सकती।" उनकी बेबाकी ने उन्हें फिर चर्चा में ला दिया।
3.ओला से जंग: स्कूटर की क्वालिटी पर सवाल
फरवरी 2025 में कामरा ने ओला इलेक्ट्रिक की स्कूटर क्वालिटी पर सवाल उठाया। CEO भाविश अग्रवाल ने जवाब दिया, "पेड ट्वीट से ज्यादा दूंगा, हमारे साथ काम करो।" दोनों के बीच X पर तीखी जंग छिड़ी, और सोशल मीडिया यूज़र्स पॉपकॉर्न लेकर बैठ गए।
Raja Ram Mohan Roy fought against the practice of Sati; it was abolished in the year 1829. The last documented case of Sati in India was as recent as 1987.
Please focus on your automobiles being immobile… https://t.co/7WvVRBo01n
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) February 13, 2025
4.कोविड को लेकर PM मोदी पर टिप्पणी
बता दें कि कामरा ने कोविड महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार वाले कितने दिए थे। मई 2021 में एक वायरल वीडियो में कुणाल ने कहा था कि हमारी सरकार के हाथ खून से रंगे हैं। दुनिया का कोई भी नेता इस बात में मोदी से मुकाबला नहीं कर सकता। मोदी झूठ और पाखंड के आधार पर प्रदेश चला रहे हैं।
5.सलमान खान को चिढ़ाया: "बिग बॉस" पर जोक
अप्रैल 2024 में कामरा ने सलमान खान और "बिग बॉस" पर चुटकुले मारे। खबरें उड़ीं कि सलमान मानहानि का केस करेंगे। कामरा का जवाब था, "मैं उड़ता पक्षी नहीं, जोक्स के लिए माफी नहीं मांगता।"
I am not a flying bird or a stationary footpath & I don’t apologies for jokes anymore… https://t.co/TjSAlb1bUd
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) March 29, 2024
6.IT रूल्स से लेकर झंडे पर विवाद
2022 में सुप्रीम कोर्ट पर तिरंगे की जगह पार्टी का झंडा दिखाने वाली तस्वीर शेयर की, तो वकील ने राष्ट्रीय ध्वज अपमान का केस ठोका। 2023 में IT रूल्स के फैक्ट चेक संशोधन के खिलाफ कोर्ट गए, कहा, "व्यंग्य का फैक्ट चेक नहीं हो सकता।
7.बच्चे का मॉर्फ्ड वीडियो: "महंगाई डायन" का हंगामा
मई 2020 में कामरा ने PM मोदी के लिए गाने वाले 7 साल के बच्चे का वीडियो एडिट कर "महंगाई डायन खाए जात है" डाल दिया। बच्चे के पिता भड़के, NCPCR ने ट्विटर और दिल्ली पुलिस को ट्वीट हटाने को कहा। कामरा ने पोस्ट हटा लिया, लेकिन बोले, "मैं बच्चे का मज़ाक नहीं उड़ा रहा था।"
Someone people skip giving minimum wage & social security same people get upset when they are sent to prison… https://t.co/wShA0pG0rU
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) March 12, 2025
कुणाल की कॉमेडी का "शट अप" सफर
मुंबई में 1988 में जन्मे कामरा ने एड एजेंसी में 11 साल काम किया, फिर 2013 में स्टैंड-अप शुरू किया। 2017 में "शट अप या कुणाल" शो लॉन्च किया, जहाँ नेताओं के इंटरव्यू और सियासी कटाक्ष उनका हथियार बने। हंसी के साथ विवाद उनका ट्रेडमार्क बन गया।
तो क्या है कामरा का मंत्र?
कुणाल कामरा की कॉमेडी सत्ता को आईना दिखाती है, लेकिन हर जोक के साथ एक नया तूफान भी आता है। शिंदे प्रकरण हो या अर्नब वाला बवाल, वह रुकते नहीं। जैसे वह कहते हैं, "मैं कलाकार हूँ, बदलाव का ठेकेदार नहीं।" सवाल यह है—क्या उनकी हंसी सियासत को हिला पाएगी, या विवादों में ही उलझी रहेगी? फिलहाल, मुंबई पुलिस उनकी तलाश में है, और देश देख रहा है कि अगला पंच क्या होगा!
यह भी पढ़ें:
.