नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Kunal Kamra Comedy Club: कुनाल कामरा के शो के बाद बीएमसी की बड़ी कार्रवाई, स्टूडियो पर चला बीएमसी का हथौड़ा

Kunal Kamra Comedy Club: 'द हैबिटेट स्टूडियो' में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुनाल कामरा के शो के बाद बीएमसी ने आज सुबह तोड़फोड़ अभियान शुरू कर दिया।
04:29 PM Mar 24, 2025 IST | Ritu Shaw

Kunal Kamra Comedy Club: मुंबई के खार इलाके में यूनिकॉन्टिनेंटल होटल स्थित 'द हैबिटेट स्टूडियो' में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुनाल कामरा के शो के बाद बीएमसी ने आज सुबह तोड़फोड़ अभियान शुरू कर दिया। कामरा ने अपने परफॉर्मेंस के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे पर तंज कसते हुए उन्हें 'गद्दार' कहा था, जिसके बाद यह विवाद और गहरा गया।

बिना नोटिस शुरू हुई कार्रवाई

सोमवार सुबह बीएमसी की टीम हथौड़े लेकर मौके पर पहुंची और स्टूडियो के अवैध हिस्सों को गिराना शुरू कर दिया। बीएमसी अधिकारियों के अनुसार, स्टूडियो होटल के दो हिस्सों के बीच अतिक्रमित जगह में बनाया गया है।

बीएमसी के सहायक आयुक्त विनायक विस्पुते ने बताया, "स्टूडियो मालिक ने कुछ अस्थायी और अवैध शेड्स बना रखे थे, जिन्हें हम हटा रहे हैं। इसके लिए किसी नोटिस की आवश्यकता नहीं है।" उन्होंने कहा कि स्टूडियो के नक्शे की जांच की जा रही है और अवैध निर्माण मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कुनाल कामरा ने क्या कहा था?

अपने शो के दौरान कुनाल कामरा ने एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए उन्हें 'गद्दार' कहा और फिल्म 'दिल तो पागल है' के गाने की पैरोडी बनाकर शिंदे के 2022 में उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह का जिक्र किया। रविवार रात कई शिवसेना कार्यकर्ता स्टूडियो पहुंचे और कथित तौर पर वहां तोड़फोड़ की। पुलिस के मुताबिक, होटल और स्टूडियो में नुकसान पहुंचाया गया।

FIR दर्ज, शिवसेना नेता समेत 12 गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने कुनाल कामरा के खिलाफ एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर एफआईआर दर्ज की है। वहीं, स्टूडियो में तोड़फोड़ करने वाले शिवसेना नेता राहुल कणल समेत 12 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कामरा से माफी की मांग

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कामरा के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा, "2024 के विधानसभा चुनाव के नतीजों ने तय कर दिया कि कौन 'गद्दार' है और कौन 'खुद्दार'। जनता ने शिंदे को बालासाहेब ठाकरे की विरासत का असली उत्तराधिकारी माना है।"

फडणवीस ने कहा, "व्यंग्य और कॉमेडी की आज़ादी सबको है, लेकिन किसी का अपमान करने की अनुमति नहीं है। कामरा संविधान की लाल किताब दिखाकर अपने बयान को सही नहीं ठहरा सकते। संविधान कहता है कि जब आप दूसरों की स्वतंत्रता पर हमला करते हैं, तो आपकी स्वतंत्रता भी सीमित हो जाती है।"

विवाद बढ़ने के आसार

इस पूरे मामले ने महाराष्ट्र की सियासत में हलचल मचा दी है। जहां एक ओर कामरा के समर्थक इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मामला बता रहे हैं, वहीं सत्ता पक्ष इसे शिवसेना और शिंदे का अपमान मानते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है।

आगे क्या?

बीएमसी की कार्रवाई अभी जारी है और स्टूडियो की जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। वहीं, कामरा की प्रतिक्रिया का इंतजार है, जिन्होंने अब तक इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। यह मामला अभिव्यक्ति की आज़ादी और राजनीतिक मर्यादा के बीच की जंग बनता जा रहा है, जिस पर पूरे देश की नजर है।

यह भी पढ़ें: Corona Crisis: कोरोना लॉकडाउन की पांचवीं बरसी, संघर्ष और सबक की एक झलक

Tags :
Brihanmumbai Municipal CorporationDemolitioneknath shindeillegal shedsKunal KamraKunal Kamra Comedy ClubMumbai demolition

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article