• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kota Education News : महिला प्रिंसिपल को चांटा मारने दौड़ा पीटीआई सस्पेंड, थाने में भी एफआईआर

Kota Education News : कोटा। राजस्थान के कोटा में महिला प्रिंसिपल से अभद्र व्यवहार करना एक पीटीआई को भारी पड़ गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने पीटीआई...
featured-img

Kota Education News : कोटा। राजस्थान के कोटा में महिला प्रिंसिपल से अभद्र व्यवहार करना एक पीटीआई को भारी पड़ गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने पीटीआई को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

ड्यूटी को लेकर हुआ विवाद

दरअसल स्कूल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की ड्यूटी को लेकर हुए विवाद के वक्त इस तरह के हालात बने। घटना के दौरान स्कूल प्रिंसिपल वीडियो बना रही थी। इसे देखकर पीटीआई भड़क गया और प्रिंसिपल को धमकाते हुए उनका मोबाइल छीनने और थप्पड़ मारने का प्रयास किया।

नया गांव की स्कूल का है मामला

यह केस 8 अप्रैल को कोटा के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल नयागांव का है। 12 अप्रेल को महिला प्रिंसिपल ने पीटीआई के खिलाफ आरकेपुरम थाने में एफआईआर दर्ज कराई। 19 अप्रैल को सोशल मीडिया पर घटना का यह वीडियो वायरल हो गया। आरोपी पीटीआई को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर, जांच पूरी होने तक सांगोद में तैनात कर दिया।

पेपरों की सुरक्षा में तैनात करना था चौकीदार

स्कूल प्रिंसिपल ज्योति शर्मा ने मीडिया को बताया 8 अप्रैल को 9वीं और 11वीं परीक्षा चल रही थी। डीईओ के आदेश की पालना में प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए चौकीदार की रात्रि व्यवस्था करनी थी। स्कूल में एक ही सहायक कर्मचारी गोवर्धन लाल ही है। मैंने गोवर्धनलाल से नाइट ड्यूटी करने के लिए पूछा। गोवर्धन ने बताया कि उसके बच्चे नानी के गए हैं। नाइट ड्यूटी करने में कोई दिक्कत नहीं है। स्कूल में ही सोफा रखा है, उस पर सो जाऊंगा। गोवर्धन के कहने पर ही नाइट ड्यूटी लगाई थी। 8 अप्रैल को किसी ने पुराना ऑर्डर (नाइट ड्यूटी का) पढ़कर पीटीआई को भड़का दिया। जबकि मैंने 24 घंटे की ड्यूटी नहीं लगाई थी। वीडियो में मैंने बोला भी दिन में मत आना, रात में ड्यूटी पर आना। पीटीआई की भी वीक्षक ड्यूटी लगाई थी, उन्होंने उस पर साइन नहीं किए। इसी बात को लेकर पीटीआई गुस्सा हो गए।

पीटीआई ने पहले भी की अभद्रता !

प्रिंसिपल ने पीटीआई पर पहले भी अभद्रता का करने का आरोप लगाया हैं। उन्होंने बताया कि पहले भी पीटीआई ने उनके साथ ऐसा ही बर्ताव किया था। पुराने झगड़ों, फिर से विवाद बढ़ने की संभावना को देखते हुए झगड़े का वीडियो बनाया।

यह भी पढ़ें : Kisan Andolan : अंबाला में किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित, कई रेलसेवाएं प्रभावित, जानिए ट्रेनों के शेड्यूल की पूरी जानकारी

वीडियो में ये आ रहा नजर

वीडियो देखे तो पीटीआई जमनालाल स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति शर्मा पर चीखते नजर आ रहे हैं। दोनों में बहस होती है। अचानक जमनलाल प्रिंसिपल को थप्पड़ मारने दौड़ते हैं। उनका फोन छीनने की कोशिश करते हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक अन्य स्टाफ पीटीआई को रोकने की कोशिश करता है।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election2024 EVM: ‘मतदाताओं का वोट सुरक्षित’, ईवीएम के बारे में क्या बोले मुख्य चुनाव आयुक्त…

डीईओ ने कहा - होगी विभागीय जांच

डीईओ (मुख्यालय) माध्यमिक कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि थाने में शिकायत दर्ज होने और महिला प्रिंसिपल को थप्पड़ मारने के प्रयास करने पर पीटीआई जमनालाल गुर्जर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। फिलहाल केस की विभागीय जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज