नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Kolkata Doctor Rape Murder Case: सुनवाई के दौरान CJI चंद्रचूड़ ने कहा-'मैं भी अस्पताल के फर्श पर सोया हूं'

Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 9 अगस्त को महिला ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या मामले को लेकर पूरे देश में गुस्सा है। इस घटना को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में...
03:52 PM Aug 22, 2024 IST | Shiwani Singh

Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 9 अगस्त को महिला ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या मामले को लेकर पूरे देश में गुस्सा है। इस घटना को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शन कर रहे हड़ताली डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की। डॉक्टरों का डर और दर्द समझते हुए सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि मुझे अस्पतालों की स्थिती पता है मैं भी सरकारी अस्पताल के फर्श पर सोया हुई।

ये भी पढ़ेंः Kolkata Doctor Rape Murder Case: संदीप घोष का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट, सुप्रीम कोर्ट ने दी इजाजत

सुनवाई के दौरान क्या कहा CJI ?

कोलकाता मामले पर सुनवाई के दौरान जब वरिष्ठ अधिवक्ता ने हड़ताली डॉक्टरों का पक्ष रखते हुए कहा कि डॉक्टर्स 36-36 घंटे ड्यूटी करते हैं। डॉक्टर्स को सुरक्षा को भरोसा मिलना चाहिए। तभी उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर संतोष होगा।

इस पर सीजेआई ने कहा मैं अस्पतालों की स्थिति जानता हूं। जब मेरे परिवार का एक सदस्य बीमार था तब मैं खुद एक सरकारी अस्पताल के फर्श पर सोया था। कोर्ट ने कहा कि हमे डॉक्टरों के बहुत सारे ईमेल मिले हैं। जिसमें डॉक्टरों ने उन पर बहुत ज्यादा दबाव की बात कही है।

डॉक्टरों से काम पर वापस लौटने की अपील

कोलकाता कांड पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों से कहा कि हम मानते हैं आप अपसेट हैं, लेकिन आप काम पर लौटें। हम आपकी सुरक्षा करेंगे ये हमारी जिम्मेदारी है। कोर्ट ने कहा कि आप काम पर वापस नहीं जाएंगे तो सार्वजनिक प्रशासनिक ढांचा कैसे चलेगा।

ये भी पढ़ेंः Kolkata Rape Murder Case: ममता सरकार को माननी पड़ी प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की मांग, हटाए गए अस्पताल के प्रिंसिपल-सुपरिटेंडेंट

Tags :
CJI CHANDRACHUDdoctordoctor protestkolkata doctor rapeKolkata doctor rape caseKolkata doctor rape murder caseKolkata Doctor Rape Murder Case hearingKolkata Rape newsSupreme Courtकोलकाता डॉक्टर प्रोटेस्टकोलकाता डॉक्टर रेप और मर्डर केससीजेआई डीवाई चंद्रचूड़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article