नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Waqf Bill: लोकसभा में पेश होने जा रहा है वक्फ बिल, जानें किस पार्टी के पास है कितनी ताकत?

Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल विचार और पारित कराने के लिए कल बुधवार को लोकसभा में लाया जाएगा। इस दौरान हंगामा होने के हालात बनते दिख रहे हैं।
09:09 PM Apr 01, 2025 IST | Pushpendra Trivedi
Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल विचार और पारित कराने के लिए कल बुधवार को लोकसभा में लाया जाएगा। इस दौरान हंगामा होने के हालात बनते दिख रहे हैं। क्योंकि, विपक्ष इस बिल का विरोध कर रहे हैं। केंद्रीय अल्पसंख्यक और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में सदन की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में इस बिल पर 8 घंटे की चर्चा के लिए सहमति बनी। इसे सदन की भावना के हिसाब से बढ़ाया जा सकता है। इन सभी के बीच एक सवाल सभी के मन में है कि आखिर इस बिल के पक्ष में और विरोध में कितने सांसद हैं।

वक्फ बिल के समर्थन में कौन?

बता दें कि लोकसभा में 542 सदस्यों में से एनडीए के 293 सांसद हैं और बीजेपी कई मौकों पर कुछ निर्दलीय सदस्यों का समर्थन लेने में सक्सेस रही। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, टीडीपी, जेडीयू और चिराग पासवान नीत लोक एलजेपी जैसे बीजेपी के सपोर्टर पार्टियों ने स्टार्टिंग में आपत्ति जताई लेकिन बाद में कुछ सुझावों के बाद वे बिल के सपोर्ट में आ सकते हैं। इस तरह वक्फ बिल के सपोर्ट में कुल 293 सांसद हैं, जबकि बहुमत का आंकड़ा 272 है। टीडीपी सहित भाजपा की सहयोगी पार्टियों ने भी बिल का समर्थन करने का मन बना लिया।

विरोध में हैं ये पार्टियां

विपक्षी दल इस बिल का कड़ा विरोध करने में लगे हैं। वे इसे असंवैधानिक एवं मुस्लिम समुदाय के हितों के विरोध में बता रहे हैं। कुछ प्रमुख मुस्लिम संगठन विधेयक के खिलाफ एकजुट हैं। इनमें कांग्रेस, टीएमसी, सपा, डीएमके, लेफ्ट, शरद पवार की एनसीपी, शिवसेना (यूबीटी), आरजेडी, आम आदमी पार्टी, नेशनल कांफ्रेंस सहित अन्य कुछ दल इसके विरोध में हैं। कुल मिलाकर इसके विरोध में 239 सांसद फिलहाल दिखाई पड़ रहे हैं। वहीं कुछ सांसदों ने कहीं भी जाने का डिसीजन नहीं लिया। अब कल ही देखना होगा कि क्या-क्या नई बात निकलकर सामने आती है?

यह भी पढ़ें: Sambhal Controversy: संभल जामा मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा ? खारिज हो गई मौलाना की याचिका

यह भी पढ़ें: Anant Ambani: अनंत अंबानी ने क्यों रुकवाई मुर्गियां ले जा रही गाड़ी? अब सब कर रहे तारीफ

Tags :
bjpCongressindiaKerala Catholic Bishops’ CouncilKerala Catholic ChurchKerala Catholic Church waqf billkiren rijijuLok SabhamajorityNDAOppositionopposition partiesRajya SabhasupportTDPWakf BillWaqf Amendment BillWaqf BillWaqf Bill ControversyWaqf bill in hindiWaqf bill in parliamentWaqf bill kya haiWaqf bill liveWaqf bill newsWaqf bill parliamentWaqf bill protestWaqf bill rowWaqf Board BillWaqf BoardsWaqf Properties

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article