Waqf Bill: लोकसभा में पेश होने जा रहा है वक्फ बिल, जानें किस पार्टी के पास है कितनी ताकत?
वक्फ बिल के समर्थन में कौन?
बता दें कि लोकसभा में 542 सदस्यों में से एनडीए के 293 सांसद हैं और बीजेपी कई मौकों पर कुछ निर्दलीय सदस्यों का समर्थन लेने में सक्सेस रही। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, टीडीपी, जेडीयू और चिराग पासवान नीत लोक एलजेपी जैसे बीजेपी के सपोर्टर पार्टियों ने स्टार्टिंग में आपत्ति जताई लेकिन बाद में कुछ सुझावों के बाद वे बिल के सपोर्ट में आ सकते हैं। इस तरह वक्फ बिल के सपोर्ट में कुल 293 सांसद हैं, जबकि बहुमत का आंकड़ा 272 है। टीडीपी सहित भाजपा की सहयोगी पार्टियों ने भी बिल का समर्थन करने का मन बना लिया।
विरोध में हैं ये पार्टियां
विपक्षी दल इस बिल का कड़ा विरोध करने में लगे हैं। वे इसे असंवैधानिक एवं मुस्लिम समुदाय के हितों के विरोध में बता रहे हैं। कुछ प्रमुख मुस्लिम संगठन विधेयक के खिलाफ एकजुट हैं। इनमें कांग्रेस, टीएमसी, सपा, डीएमके, लेफ्ट, शरद पवार की एनसीपी, शिवसेना (यूबीटी), आरजेडी, आम आदमी पार्टी, नेशनल कांफ्रेंस सहित अन्य कुछ दल इसके विरोध में हैं। कुल मिलाकर इसके विरोध में 239 सांसद फिलहाल दिखाई पड़ रहे हैं। वहीं कुछ सांसदों ने कहीं भी जाने का डिसीजन नहीं लिया। अब कल ही देखना होगा कि क्या-क्या नई बात निकलकर सामने आती है?
यह भी पढ़ें: Sambhal Controversy: संभल जामा मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा ? खारिज हो गई मौलाना की याचिका
यह भी पढ़ें: Anant Ambani: अनंत अंबानी ने क्यों रुकवाई मुर्गियां ले जा रही गाड़ी? अब सब कर रहे तारीफ
.