नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

KKR vs SRH Highlights: केकेआर की रोमांचक जीत, आखिरी गेंद तक चला दोनों टीमों के बीच संघर्ष

KKR vs SRH Highlights: आईपीएल में शनिवार को क्रिकेट फैन्स ने डबल हेडर मुकाबलों का लुफ्त उठाया। पहले मैच में पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से हराया। जबकि दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को...
11:37 PM Mar 23, 2024 IST | surya soni

KKR vs SRH Highlights: आईपीएल में शनिवार को क्रिकेट फैन्स ने डबल हेडर मुकाबलों का लुफ्त उठाया। पहले मैच में पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से हराया। जबकि दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रनों से मात है। आईपीएल 2024 के सीजन के दूसरे ही दिन दोनों ही मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। इस मैच में हैदराबाद ने जीत के लिए अंतिम गेंद तक संघर्ष किया। लेकिन हेनरिक क्लासेन के आउट होने से केकेआर ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।

हैदराबाद को थी 24 गेंदों में 76 रनों की दरकार:

बता दें दोनों टीमों के बीच ईडन गार्डन में खेले गए इस मैच में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले। एक समय हैदराबाद की टीम को जीत के लिए 24 गेंदों में 76 रनों की दरकार थी। लेकिन उसके बाद क्लासेन ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए मैच को जीत के बेहद नजदीक पहुंचा दिया। लेकिन अंतिम पांच गेंदों पर केकेआर ने वापसी करते हुए जीत दर्ज की। क्लासेन ने इस मैच में 63 रनों की तूफानी पारी खेली। लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिलिप साल्ट (डब्ल्यू), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (सी), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन

यह भी पढ़े: गत विजेता चेन्नई से आरसीबी की होगी भिड़ंत, जानिए इस मैच से जुड़ी ये महत्वपूर्ण बातें…

Tags :
cricket score Livecricket score live IPLIPL live matchIPL live scoreKolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad playing 11 2024live cricket IPLlive cricket score IPL

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article