नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Kisan Andolan : अंबाला में किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित, कई रेलसेवाएं प्रभावित, जानिए ट्रेनों के शेड्यूल की पूरी जानकारी

Kisan Andolan : जयपुर । उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे कई रेल...
09:16 AM Apr 20, 2024 IST | Chandramauli

Kisan Andolan : जयपुर । उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे कई रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं।

 

ये रेलसेवाएं रहेगी रद्द

 

1. गाड़ी संख्या 14816, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 20.04.24 को रद्द रहेगी।

2. गाड़ी संख्या 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 20.04.24 को रद्द रहेगी।

 

आंशिक रेल सेवाएं

 

1. गाड़ी संख्या 14888, बाड़मेर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 20.04.24 को बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी।

2. गाड़ी संख्या 1488, ऋषिकेश-बाड़मेर रेलसेवा दिनांक 20.04.24 को ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी।

3. गाड़ी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अंबाला रेलसेवा दिनांक 20.04.24 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी।

4. गाड़ी संख्या 14525, अंबाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 20.04.24 को अंबाला से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी।

5. गाड़ी संख्या 14535, श्रीगंगानगर-अंबाला रेलसेवा दिनांक 20.04.24 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी।

6. गाड़ी संख्या 14536, अंबाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 20.04.24 को अंबाला से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी।

7. गाड़ी संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मू तवी रेलसेवा दिनांक 20.04.24 को बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली दिल्ली तक संचालित की जाएगी

 

मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं

 

1. गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मू तवी रेल सेवा दिनांक 20.04.24 को अजमेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया जाखल- धूरी- लुधियाना होकर संचालित की जा रही है।

2. गाड़ी संख्या 12414, जम्मू तवी-अजमेर रेल सेवा दिनांक 20.04.24 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना- धूरी- जाखल होकर संचालित की जा रही है।

 

किसान आंदोलन का तीसरा दिन, 150 ट्रेन प्रभावित

 

इधर किसान आंदोलन के तीसरे दिन अंबाला मंडल से निकलने वाली 150 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। रेलवे ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए 76 ट्रेनों को पूर्णतौर पर रद्द रखा, जबकि 56 ट्रेनों को बदले मार्ग से संचालित किया। वहीं 10 ट्रेनों को बीच रास्ते रद्द करके आठ ट्रेनों को पुन: बीच रास्ते के रेलवे स्टेशनों से वापस गंतव्य स्टेशन पर भेजा गया। ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे ने बेशक ट्रेनों को रद्द करने सहित बदले मार्ग से संचालित करने का फैसला किया है लेकिन यात्रियों को देरी से पहुंच रहे संदेश के कारण काफी दिक्कत हो रही है।

 

ये ट्रेन पूर्ण रूप से रद्द

 

ट्रेन नंबर 04983, 04984, 04994 , 04993, 04509, 04997, 04510, 04574, 04571, 04572, 04573,04576, 04575, 04744, 04745, 22429,04503, 04567, 04549, 04579, 02497, 02429, 04577, 04547, 04507, 12459, 04531, 14816, 04523, 14681,14033, 14682, 14508, 04524, 04690, 14815, 12460, 04548, 04504, 04550, 12498, 04582, 04580, 14510, 14034, 14054,12029, 12053, 12014, 12054, 04501,04502, 12241, 12242, 12057, 12058, 14503,14504, 14630, 14629, 12411,12412, 14506, 14505, 04593, 04594,04570, 04569, 06997, 06998, 04568, 04689, 14509, 04746, 12029, 22430 को पूर्णतौर पर रद्द रखा गया।

 

यह भी पढ़ें : Loksabha Election2024 Boycott: जानिए कहाँ हुआ मतदान का बहिष्कार और क्यों?

 

संगठनों की ओर से रेल रोको प्रदर्शन जारी

 

किसानों की रिहाई को लेकर संगठनों की ओर से रेल रोको प्रदर्शन किया जा रहा है। जगजीत सिंह दल्लेवाल सहित किसान यूनियन नेताओं ने कहा है कि जब तक तीन किसान कार्यकर्ताओं को रिहा नहीं किया जाता तब तक वे रेलवे ट्रैक को बंद करना जारी रखेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने विभिन्न मांगों पर दबाव बनाने के लिए 13 फरवरी, 2024 को शंभू बॉर्डर पर अपना विरोध प्रदर्शन शुरू किया था।

 

यह भी पढ़ें : Rajasthan First Phase Voting: राजस्थान में कम मतदान के क्या मायने? जानिए एक्स्पर्ट्स से…

 

रेलवे ट्रैक रोकना हमारी मजबूरी- दल्लेवाल

 

किसान संगठन अनीश खटकर, नवदीप सिंह जलवेड़ा और गुरकीरत सिंह सहित तीन कार्यकर्ताओं की रिहाई की भी मांग कर रहे हैं। अनीश खटकर जहां जींद जेल में बंद हैं वहीं अन्य अंबाला सेंट्रल जेल में हैं। जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा, "हमें रेलवे ट्रैक को बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि अधिकारियों ने तीन कार्यकर्ताओं को रिहा करने की 16 अप्रैल की समय सीमा पूरी नहीं की।

Tags :
Farmer movment in AmbalaKisan AndolanRail traffic affected due to farmer movementकिसान आंदोलन 2024

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article