नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

‘मिशन उदय’ के बच्चों ने हरियाणा ओपन चैंपियनशिप में जीते 4 पदक, जानिए कौन हैं ये स्टार!

'मिशन उदय' के तहत प्रशिक्षित बच्चों ने हरियाणा ओपन किड्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 4 पदक जीते, जिसमें 2 रजत और 2 कांस्य पदक शामिल हैं।
05:06 PM Dec 18, 2024 IST | Vyom Tiwari

हरियाणा ओपन किड्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 'मिशन उदय' से जुड़े बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इन बच्चों ने कुल 4 पदक जीते, जिसमें 2 रजत और 2 कांस्य पदक शामिल हैं। इन बच्चों को रिलायंस फाउंडेशन और मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप लिमिटेड, झज्जर की साझी पहल 'मिशन उदय' के तहत ट्रेनिंग दी गई थी। इस कार्यक्रम से जुड़े 6 एथलीटों ने राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में भाग लिया और 4 पदक हासिल किए। प्रतियोगिता का आयोजन एथलेटिक्स हरियाणा, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन ने सोनीपत में किया था जिसमें 6 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था।

इन बच्चों ने फहराया जीत का परचम  

झज्जर जिले के दादरीतो गांव स्थित रिलायंस फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर में पांच महीने की कड़ी ट्रेनिंग के बाद कई बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। इनमें से ज्यादातर पदक विजेता बच्चे झज्जर जिले के ही हैं, खासकर बामनोला, पेलपा, दादरीतो और धानी गांवों के।

बामनोला गांव के वंश ने अंडर-12 कैटेगरी की 100 मीटर रेस में रजत पदक जीता, जबकि धानी गांव की लड़की करूणा ने उसी कैटेगरी में कांस्य पदक हासिल किया। पेलपा गांव के गर्वित ने अंडर-10 की 100 मीटर रेस में दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता। वहीं आदित्य ने दादरीतो गांव का नाम रोशन करते हुए अंडर-12 की 80 मीटर रेस में कांस्य पदक जीत लिया।

सीईओ एस वी गोयल ने जताया बच्चों की सफलता पर गर्व 

मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप लिमिटेड के सीईओ एस वी गोयल ने इस उपलब्धि पर कहा, ‘हम अपनी कंपनी की सामाजिक जिम्मेदारी के तहत अगली पीढ़ी को सशक्त बनाने में विश्वास रखते हैं। यह उपलब्धि हमारे द्वारा जमीनी स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को सशक्त बनाने के प्रयासों को दर्शाती है। हमें अपने एथलीटों और उनकी सफलता पर गर्व है।’

पिता धर्मेंद्र ने बेटे गर्वित की जीत पर दी बधाई 

चैंपियनशिप के विजेता गर्वित के पिता धर्मेंद्र कुमार ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘मैं खेल के क्षेत्र में शानदार काम करने के लिए रिलायंस फाउंडेशन को बधाई देना चाहता हूं। मेरे बेटे गर्वित ने रजत पदक जीता है और यह सब दादरीतो गांव में उनकी अकादमी के कारण संभव हो सका है। मैं रिलायंस फाउंडेशन, मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप लिमिटेड और जिले सिंह अकादमी की पूरी टीम का दिल से धन्यवाद करता हूं।’

मिशन उदय बना प्रेरणा का श्रोत 

मिशन उदय, रिलायंस मेट के सीएसआर कार्यक्रम के तहत एक पहल है, जिसका उद्देश्य युवा एथलीटों को प्रशिक्षण और सहायता प्रदान करना है। इस मिशन के तहत, एथलीटों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार किया जाता है। एथलेटिक प्रशिक्षण के अलावा मिशन उदय सुरक्षा क्षेत्र और सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग भी प्रदान करता है।

 

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Athletics in HaryanaCSR ProgramsHaryana Open ChampionshipJhajjar KidsKids AthleticsMedal WinnersMission UdayRELIANCE-FOUNDATIONSilver and Bronze MedalSports Training Initiativeखेल प्रशिक्षण पहलझज्जर के बच्चेपदक विजेताबच्चों की एथलेटिक्समिशन उदयरजत और कांस्य पदकरिलायंस फाउंडेशनसीएसआर कार्यक्रमहरियाणा ओपन चैंपियनशिपहरियाणा में एथलेटिक्स

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article