खुशी कपूर ने वेदांग रैना संग रिश्ते का दिया हिंट? बहन जान्हवी की तरह खास पेंडेंट पहनकर किया प्यार का इजहार
बॉलीवुड फिल्ममेकर बोनी कपूर की छोटी बेटी ख़ुशी कपूर ने जब से 'द आर्चीज़' से बॉलीवुड में कदम रखा, तभी से ऐसी अफवाहें हैं कि वह अपने को-एक्टर वेदांग रैना को डेट कर रही हैं। हालांकि, उनमें से किसी ने भी अपने रिलेशनशिप रूमर्स पर खुलकर बात नहीं की है, लेकिन दोनों के बीच की केमिस्ट्री सब कुछ कह देती है। खैर, अब ऐसा लगता है कि खुशी ने वेदांग संग अपने रिश्ते का हिंट दिया है।
खुशी कपूर ने अपने रिश्ते का दिया हिंट
दरअसल, हाल ही में खुशी कपूर को एक खास पेंडेंट पहने हुए देखा गया, जिसमें 'V' और 'K' अक्षर थे। ये अक्षर खुशी और वेदांग के नाम के शुरुआती अक्षर हो सकते हैं। हालांकि, खुशी ने वेदांग रैना के साथ अपने रिश्ते की खुलकर पुष्टि नहीं की, लेकिन जिस तरह से उन्होंने वेदांग के नाम के पहले अक्षर वाला हार पहना, उससे उनके रिश्ते का हिंट साफ मिलता है।
View this post on Instagram
बता दें कि ऐसा ही खुशी की बड़ी बहन जान्हवी ने भी किया था। दरअसल, जान्हवी ने भी अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग अपने रिश्ते की पुष्टि करते हुए एक प्यारा सा नेकलेस पहना था, जिस पर शिखर पहाड़िया का नाम 'शिखू' पेंडेंट के रूप में लिखा हुआ था। बता दें कि जान्हवी शिखर को प्यार से शिखू बुलाती हैं।
जब खुशी ने वेदांग रैना संग डेटिंग रूमर्स पर की थी बात
बता दें कि 'द आर्चीज़' के रिलीज होने के बाद से ही खुशी और वेदांग की डेटिंग रूमर्स सुर्खियों में छाई हुई हैं। ऐसे में 'हार्पर बाजार इंडिया' के साथ एक साक्षात्कार में खुशी कपूर से जब उनके निजी जीवन के बारे में चलने वाली अफवाहों के बारे में पूछा गया, तो खुशी ने जवाब देते हुए कहा कि यह उनके लिए नया है, क्योंकि फिल्मों में आने से पहले वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा नहीं सोचती थीं। खुशी ने आगे बताया था कि वह अपना पूरा ध्यान अपने काम पर लगाना चाहती हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि वह इस फैक्ट से अच्छी तरह वाकिफ़ हैं, अब फैंस उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में निश्चित रूप से जानना चाहेंगे, लेकिन वह पर्सनल लाइफ को प्राइवेट ही रखना चाहेंगी।
ये भी पढ़ें:
.