नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

खरगे का योगी पर तीखा हमला, "बटेंगे तो कटेंगे" नारे पर उठाए सवाल

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने झारखंड में एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला।
04:52 PM Nov 11, 2024 IST | Girijansh Gopalan
कांग्रेस

झारखंड में एक पब्लिक मीटिंग के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सियासी कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि दोनों अपने-अपने भाषणों में विरोधाभासी बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के "एक हैं तो सेफ हैं" नारे और मुख्यमंत्री योगी के "बंटेंगे तो कटेंगे" नारे को लेकर सवाल उठाये हैं। खरगे ने कहा कि पहले पीएम मोदी और योगी यह तय करें कि देश में कौन सा नारा लागू होगा, ताकि जनता में भ्रम की स्थिति ना बने।

मल्लिकार्जुन का योगी पर तीखा हमला

झारखण्ड के पलामू में छत्तरपुर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को पब्लिक मीटिंग के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बटेंगे तो कटेंगे जैसे बयान कोई साधू का बयान है? उन्होंने कहा कि कोई साधू ऐसा बयान नहीं दे सकता है। ये बात आतंकी कह सकते हैं,आप नहीं। उन्होंने कहा कि कोई नाथ संप्रदाय का साधू ऐसी बात कर ही नहीं सकता है, हम डरेंगे तो मरेंगे , हम डरने वाले नहीं है।

खतरे में देश की एकता

इतना ही नहीं मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि मोदी-योगी का मकसद देश की एकता को खत्म करना है। वो अपनी सत्ता को बनाए रखने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन नारों का मकसद देश में लोगों को बांटना है, ताकि वह अपने राजनीतिक स्वार्थ साध सकें। इतना ही नहीं खरगे ने इस तरह की बयानबाजी को "दादागिरी" का प्रतीक बताया है।

गठबंधन की जीत भरोसा

कर्नाटक में चुनावी समीकरणों पर टिप्पणी करते हुए खरगे ने कहा कि वह अब तक चार चुनावी सभाएं कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार राज्य में गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल मिलकर कर्नाटक में सत्ता हासिल करेंगे। महाराष्ट्र की राजनीति पर भी उन्होंने कहा कि गठबंधन वहां भी मजबूती से काम कर रहा है और सभी दल एकजुट होकर अपनी पहचान बना रहे हैं।

पीएम और सीएम योगी पर हमलावर

मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी पर देश को विभाजित करने की नीति अपनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के नारे विरोधाभासी हैं और इसका मकसद सिर्फ सत्ता को बनाए रखना है। उन्होंने पब्लिक मीटिंग के दौरान कर्नाटक चुनाव में गठबंधन की जीत की उम्मीद जताई और महाराष्ट्र में भी सहयोगी दलों के एकजुट होने का भरोसा दिलाया है।

Tags :
Assembly ElectionsAttackbjpBJP's attackCM YogiCongressCongress attackjharkhandMaharashtraMallikarjun KhargeNarendra ModiyogiYogi Adityanathकांग्रेसकांग्रेस का हमलाझारखंडनरेंद्र मोदीबीजेपीबीजेपी का वारमल्लिकार्जुन खरगेमहाराष्ट्रयोगीयोगी आदित्यनाथविधानसभा चुनावसीएम योगीहमला

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article