नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Khandwa News: गणगौर माता विसर्जन के लिए कुएं की सफाई करने उतरे 8 लोगों की मौत, यह है वजह!

Khandwa News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के कोंडावत गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां गणगौर माता के विसर्जन के लिए कुएं की सफाई करने उतरे 8 लोगों की जान चली गई।
10:16 PM Apr 03, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Khandwa News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के कोंडावत गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां गणगौर माता के विसर्जन के लिए कुएं की सफाई करने उतरे 8 लोगों की जान चली गई। हादसे की वजह कुएं के अंदर मीथेन गैस का रिसाव बताया जा रहा है। कोंडावत गांव में गणगौर माता के जवारों का विसर्जन किया जाना था। इसी को देखते हुए बुधवार को ग्रामीण 150 साल पुराने सार्वजनिक कुएं की सफाई करने के लिए उतरे थे। लेकिन, कुएं में जमा मीथेन गैस के संपर्क में आने से दम घुटने लगा और इसी कारण से सभी की मौके पर ही मौत हो गई।

इन लोगों की गई जान

इस दर्दनाक हादसे के मृतकों की शिनाख्त के तौर पर मोहन पिता मंसाराम (पूर्व सरपंच) उम्र 55 वर्ष, अनिल पिता आत्माराम पटेल उम्र 30 वर्ष, शरण पिता सुखराम उम्र 30 वर्ष, अर्जुन पिता गोविन्द उम्र 35 वर्ष, गजानंद पिता गोपाल उम्र 25 वर्ष, बलिराम पिता आशाराम उम्र 36 वर्ष, राकेश पिता हरी उम्र 22 वर्ष, अजय पिता मोहन उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है। मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान भी कर दिया गया है। जिला कलेक्टर ने कुएं में जान गंवाने वालों के परिवार वालों को चार-चार लाख की आर्थिक सहयता देने का ऐलान किया।

गांव में छाया मातम

इस हृदयविदारक और गला रौंध देने वाले हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। मृतकों के परिवारों में लोगों क आना जाना लगा है। परिजनों का का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणजन उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं। गांव के बुजुर्गों के अनुसार, यह कुआं वर्षों से त्योहारों पर मूर्ति और जवारे विसर्जन के लिए इस्तेमाल होता आ रहा था, लेकिन इस बार यह एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और बचाव अभियान शुरू किया। सभी के शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। खंडवा जिला प्रशासन ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। प्रारंभिक जांच के अनुसार, कुएं में मीथेन गैस मौजूद थी, जिसके संपर्क में आने से दम घुटने के कारण इन युवकों की मौत हुई।

यह भी पढ़ें: Waqf Amendment Bill: वक्फ बाय यूजर क्या है ? सरकार ने वक्फ बिल से क्यों हटाया यह प्रावधान? 

यह भी पढ़ें: ‘बताऊं कुरान में क्या लिखा है, मार हो जाएगी मार’, वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान राधा मोहन अग्रवाल का फूटा गुस्सा

Tags :
7 people drowned in a well8 people died8 लोगों की मौतAccidentaccident in Kondawat village of Khandwa districtChhaigaonmakhan IncidentCompensationDisaster ManagementDrowning IncidentEmergency ResponseFestive TragedyGangaur immersionGangaur MataKhandwaKhandwa deathsKhandwa Newskhandwa news latestkhandwa news today hindiKhandwa Tragedykhandwa-statelatest MP newsLocal AdministrationMadhya latest news todaymadhya pradeshMadhya Pradesh AccidentMadhya pradesh current newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMadhya Pradesh News in HindiMadhya pradesh news latestMadhya pradesh news todayMajor accident in KhandwaMany people died in a well in Khandwamethane gasMP Breaking NewsMP deathsMP newMP Rescue TeamMP tragedyMP VillagesPolice Investigationrescue operationRural Indiatop newstoxic gasTrending NewsVillage AccidentViral PostWater SafetyWell Cleaning MishapWell Drowningएमपकुएं में डूबे लोगखंडवा समाचारखंडवा हादसागणगौर मातागणगौर विसर्जनगांव दुर्घटनाछैगांवमाखन घटनाटॉप न्यूजट्रेंडिंग न्यूजबचाव अभियानमध्य प्रदेश दुर्घटनावायरल पोस्ट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article