• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

गणगौर पर हुआ दिल दहलाने वाला हादसा, खंडवा में एक साथ उठीं 8 अर्थियां

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में लिखा, 'दुःख की इस घड़ी में सभी शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी शोक संवेदनाएं हैं। सभी मृतकों के परिवारजनों को ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
featured-img

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के कोंडावत गांव में एक दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। गणगौर का त्यौहार जहां खुशियों से भरा होता है, वहीं इस बार वहां मातम का माहौल बना रहा। शुक्रवार को आठ मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया, और गांव में आठ अर्थियों का एक साथ उठता हुआ दृश्य देख कर सभी की आंखों में आंसू थे। हर घर में सन्नाटा था और शोक का माहौल था।

घटना के बाद एक भी घर में नहीं जला चूल्हा

गांव के लोग इस हादसे से पूरी तरह से प्रभावित हुए हैं। कोंडावत के लोग अभी तक इस हादसे को समझ नहीं पा रहे हैं। कई परिवारों ने अपने प्रियजन खो दिए थे, और इस सबके बीच केवल आंसू और दर्द बाकी थे। इस हादसे में कुछ लोगों ने अपने पिता, कुछ ने भाई, तो कुछ ने अपने जवान बेटे को खो दिया। गांव के हर घर में चूल्हा नहीं जल सका। गुरुवार को घटी इस भयावह घटना ने आठ जिंदगियों को हमसे छीन लिया, और इसने पूरे खंडवा जिले को शोक में डुबो दिया। यह हादसा तब हुआ जब आठ लोग सफाई करने के लिए गहरे कुएं में उतरे और जहरीली गैस के कारण दम घुटने से उनकी मृत्यु हो गई। उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था।

गणगौर के विसर्जन के दौरान हुआ हादसा

घटना की जानकारी के मुताबिक, गणगौर माता का विसर्जन गांव के कुएं में किया जाना था। इस परंपरा को निभाने के लिए तीन लोग कुएं की सफाई करने उतरे थे। जैसे ही वे डूबने लगे, उन्हें बचाने के लिए पांच और लोग अंदर गए। दुर्भाग्यवश, सभी लोग कुएं में फंस गए और उनकी जान चली गई। इस हादसे में कोंडावत गांव के राकेश पटेल (21), वासुदेव पटेल (40), अर्जुन पटेल (35), गजानंद पटेल (35), मोहन पटेल (48), अजय पटेल (25), शरण पटेल (40) और अनिल पटेल (25) की दुखद मृत्यु हुई है। इनकी मृत्यु ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है।

मुख्यमंत्री ने की सहायता राशि देने की घोषणा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दिल दहला देने वाली घटना पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने सभी मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में लिखा, "दुःख की इस घड़ी में सभी शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी शोक संवेदनाएं हैं। सभी मृतकों के परिवारजनों को ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। भगवान से प्रार्थना है कि सभी पुण्यात्माओं को शांति मिले और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति मिले।"

यह भी पढ़ें:

'तिलक ना लगाएं..कलावा भी ना बांधें' DMK सांसद ए राजा ने किसको दी सलाह?

Muhammad Yunus on India: क्या बांग्लादेश के दो टुकड़े होकर बनेगा हिंदुओं के लिए अलग देश?

Whatsapp Ban India: व्हाट्सएप का बड़ा एक्शन, भारत में 97 लाख अकाउंट्स बैन, जानें वजह

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज