नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने की संजीवनी योजना की घोषणा, बुजुर्गों को फ्री में मिलेगा इलाज

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है। इस क्रम में आम आदमी पार्टी वोटर्स को लुभाने के लिए लगातार नए-नए वादे कर रही है। अब इस बार आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक...
02:02 PM Dec 18, 2024 IST | Girijansh Gopalan
अरविंद केजरीवाल ने घोषणा कि है कि दिल्ली में बुजुर्गों को फ्री में इलाज होगा।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है। इस क्रम में आम आदमी पार्टी वोटर्स को लुभाने के लिए लगातार नए-नए वादे कर रही है। अब इस बार आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि आप की सरकार बनने पर हमारी सरकार दिल्ली के बुजुर्गों को फ्री इलाज की सुविधा मुहैया कराएगी, इसके लिए उन्होंने संजीवनी योजना की घोषणा की है।

बुजुर्गों का होगा फ्री इलाज

बता दें कि अरविंद केजरीवाल के घोषणा के मुताबिक दिल्ली में सरकारी या निजी अस्पतालों में सभी बुजुर्गों का इलाज मुफ्त में होगा। अरविंद केजरीवाल ने वादा किया है कि सरकार बनते ही ये योजना पास करके बुजुर्गों को स्वस्थ रखने काम दिल्ली सरकार करेगी। केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि इसके बदले में दिल्ली के सभी बुजुर्गों से अपेक्षा है कि आशीर्वाद के रूप में आम आदमी पार्टी का समर्थन करें।

अमीर और गरीब में कोई भेद नहीं

अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फेंस के दौरान कहा कि हमारी सरकार अमीर और गरीबों में कोई भेद नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सभी का इलाज फ्री में होगा, बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन शीघ्र शुरू किया जाएगा और जल्द ही सभी को आई कार्ड जारी किए जाएंगे। बता दें कि इससे पहले आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह अपने एक्स पोस्ट में लिखा था कि आज दोपहर एक बजे बहुत ही महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रहा हूं, ये घोषणा हमारे बुजुर्गों के लिए होगी और दिल्ली मॉडल में एक और मील का पत्थर साबित होगी।

महिला सम्मान योजना

बता दें कि इससे पहले आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने 12 दिसंबर को महिलाओं के लिए ‘महिला सम्मान योजना‘ की घोषणा की थी। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के खाते में हर महीने सरकार एक हजार रुपये ट्रांसफर करने का ऐलान किया था। वहीं बाद में उन्होंने कहा था कि महिलाओं को एक हजार की जगह 2100 रुपये दिए जाएंगे।

दिल्ली ऑटो ड्राइवर के लिए बड़ा ऐलान

अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले दिल्ली के ऑटो वालों के लिए बड़ा ऐलान किया था। जिसके मुताबिक ऑटो वाले की बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपये सरकार देगी। वहीं साल में ऑटो चालकों को दो बार वर्दी बनवाने के लिए ढाई- ढाई हजार रुपये होली और दिवाली पर दिए जाएंगे। इसके अलावा उनका 10 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस और 5 लाख का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस भी कराया जाएगा।

 

Tags :
2025Aam aadmi partyArvind KejriwalAssembly Elections 2025Attracting votersDelhi Assembly ElectionsElderly people will get free treatmentelectionsFormer Delhi CM Arvind KejriwalgovernmentkejriwalPreparation of all partiesअरविंद केजरीवालआम आदमी पार्टीकेजरीवालचुनावदिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवालदिल्ली विधानसभा चुनावबुजुर्गों का होगा फ्री इलाजबुजुर्गों को फ्री में मिलेगा इलाजविधानसभा चुनाव 2025वोटर्स को लुभानासभी पार्टियों कीतैयारीसरकार

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article