नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Katni News: कत्ल कर बिस्किट की पन्नी में पैक कर ठिकाने लगा दी लाश, सलाखों के पीछे पहुंचा आरोपी

Katni News: कटनी। आजकल गुस्से में लोग क्या-क्या कर जाते हैं उन्हें पता नहीं चलता। इंसान के अंदर धैर्य की काफी कमी हो गई है। वहीं अपने गुस्से पर कंट्रोल करना भी नहीं आता है। छोटी सी बात को लेकर...
08:41 PM Apr 13, 2024 IST | Pushpendra

Katni News: कटनी। आजकल गुस्से में लोग क्या-क्या कर जाते हैं उन्हें पता नहीं चलता। इंसान के अंदर धैर्य की काफी कमी हो गई है। वहीं अपने गुस्से पर कंट्रोल करना भी नहीं आता है। छोटी सी बात को लेकर विवाद इतना गहरा जाता है, कि अंजाम काफी भयानक होता है। एक ऐसा ही मामला विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र में देखने को मिला। जहां दुकानदार ने मामूली विवाद पर 4 वर्षीय बालक की हत्या कर दी। आरोपी ने शव को पन्नी में भरकर ठिकाने लगा दिया। जब बच्चा देर तक घर नहीं पहुंचा तो मां-बाप को चिंता हुई और उन्होंने थाने में जाकर बच्चे के लापता की रिपोर्ट दर्ज कराई।

ऐसे हुआ हत्याकांड का खुलासा

लापता हो जाने के बाद पुलिस ने अपनी जांच-पड़ताल की शुरूआत की। दूसरे दिन मासूम का शव सड़क किनारे गांव से दूर पन्नी में मिला। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि आरोपी की बच्चे की मां से मामूली सी बात को लेकर विवाद चल रहा था। जिस वजह से किराना व्यापारी ने बालक को मौत की घाट उतार दिया। इसके बाद उसके शव को पन्नी में पैक करके सड़क किनारे फेंक दिया था।

यह भी पढ़ें: मोबाइल डाटा मिलते ही सुलझेगी आत्महत्या की गुत्थी, मुस्कान अग्रवाल के मोबाइल लॉक को खोलने में जुटी पुलिस

दुकान के अंदर की हत्या

पुलिस के मुताबिक जब मासूम आरोपी की दुकान में माजा लेने गया तो दुकानदार ने बालक को दुकान के अंदर बुलाया। पहले उसने हाथ और मुक्के से उसे मारा बाद में गमछे से गला घोट दिया। जब बालक जमीन पर गिर गया तो साइकिल में हवा भरने वाले पंप के हैंडल से मासूम के सिर और माथे में तीन-चार वार किया, जिसके उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुकानदार ने पारले जी बिस्कुट की बड़ी पन्नी में मासूम को डालकर गांव से दूर रास्ते में फेंक दिया। आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: Rajnath Singh In Raipur: छत्तीसगढ़ में रक्षामंत्री ने कांग्रेस को ‘डायनासोर’ कहा, बोले – बच्चे पूछेंगे कौन कांग्रेस?

Tags :
breaking newscrime newsKatni NewsLatest NewsOTTIndia

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article