नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

कश्मीर के सुरनकोट में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक जवान घायल

इस कार्रवाई में एक जवान घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
08:48 AM Apr 15, 2025 IST | Sunil Sharma

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले स्थित सुरनकोट इलाके में सेना और आतंकियों के बीच ज़बरदस्त मुठभेड़ लगातार जारी है। सुरक्षाबलों ने जंगलों में छिपे कई आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया है और उनके खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है और हर आने-जाने वाले पर पैनी नजर रखी जा रही है।

जंगल से हो रही लगातार फायरिंग, घायल हुआ एक जवान

सेना को इनपुट मिला था कि सुरनकोट के लसाना गांव के आसपास कुछ संदिग्ध आतंकी छिपे हैं। इसी सूचना के आधार पर सोमवार देर शाम तलाशी अभियान शुरू किया गया। तलाशी के दौरान अचानक गोलियों की बौछार शुरू हो गई और दोनों ओर से मुठभेड़ छिड़ गई। इस कार्रवाई में एक जवान घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

रात से चल रही है भीषण मुठभेड़, पैरा कमांडो और SOG मौके पर तैनात

सोमवार रात करीब 9:40 बजे सुरनकोट की लुंडी मुरी और लसाना इलाके में अचानक हालात तनावपूर्ण हो गए। सेना की 37 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) की टीम पहले से ही आतंकियों की तलाश में इस इलाके में डटी हुई थी। जैसे ही संदिग्ध हलचल दिखी, फायरिंग शुरू हो गई। इस ऑपरेशन में पैरा कमांडो और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) भी शामिल हो गए हैं। इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है ताकि कोई आतंकी बचकर भाग न सके।

बीते साल हुआ था एयरफोर्स पर हमला, दो जवान हुए थे शहीद

यह इलाका पहले भी आतंकी घटनाओं का गवाह रह चुका है। पिछले साल सुरनकोट और मेंढर के बीच डन्ना शाहस्तार क्षेत्र में वायुसेना के काफिले पर हमला हुआ था, जिसमें दो जवानों ने शहादत दी थी। यही वजह है कि इस बार सुरक्षा एजेंसियां किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरत रही हैं।

किश्तवाड़ में आतंकियों का सफाया, भारी मात्रा में हथियार बरामद

इस बीच, किश्तवाड़ जिले के छत्रू इलाके में भी हाल ही में एक बड़ा एनकाउंटर हुआ था। सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया और उनके पास से एक अमेरिकी M4 कार्बाइन राइफल, दो AK-47 समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। इससे साफ है कि आतंकी संगठन किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे।

यह भी पढ़ें:

दक्षिण कोरिया भारत को देगा 100 K9 वज्र टी होवित्जर तोप, चीन सीमा पर होंगी तैनात

कठुआ में हिंदू घर में घुस आतंकियों ने जबरन मांगा भोजन, पति ने ऐसे बचाई जान

लद्दाख में इंडियन आर्मी की जबरदस्त तैयारी! "डिवीजन 72" बनेगा चीन के लिए सबसे बड़ी चुनौती!

Tags :
indian armyindian army in jammu kashmirinfiltrationJammu-Kashmir NewsJK PoliceKashmir Terrorist EncounterSurankote Poonch EncounterTerrorist Attackterrorist attack in jammu kashmirकश्मीर आतंकवादी मुठभेड़घुसपैठजेके पुलिसभारतीय सेनासुरनकोट पुंछ मुठभेड़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article