इस महीने में खिल उठता है कश्मीर, कई गुना बढ़ जाती है जन्नत की खूबसूरती!
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं, लेकिन अगर आप इसकी असली रौनक देखना चाहते हैं, तो मार्च-अप्रैल से बेहतर कोई समय नहीं. इस वक्त पूरी वादियां रंग-बिरंगे फूलों से सज जाती हैं और हर तरफ बस बहार का माहौल होता है. गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम जैसी जगहें तो हर किसी की बकेट लिस्ट में होती ही हैं, लेकिन इन दो महीनों में यहां का हर कोना किसी पेंटिंग की तरह खूबसूरत दिखता है. आइए जानते हैं कि इस मौसम में कश्मीर जाना क्यों सबसे खास होता है और कौन-कौन सी जगहें आपको जरूर घूमनी चाहिए.
मार्च-अप्रैल में कश्मीर क्यों है खास?
इस समय कश्मीर में बसंत ऋतु का जादू हर तरफ दिखता है. सर्दियों की बर्फ पिघलने लगती है और हरियाली वापस लौट आती है. चारों तरफ ट्यूलिप, बादाम, चेरी और सेब के फूल खिल उठते हैं. घाटियां खुशबू से महकने लगती हैं और कुदरत की यह रंगीन दुनिया देखने लायक होती है. इसी वजह से देश-विदेश से हजारों टूरिस्ट इस समय यहां खिंचे चले आते हैं.
कश्मीर की सबसे खूबसूरत जगहें जो इस समय घूमनी चाहिए
1. एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन
मार्च के अंत और अप्रैल की शुरुआत में श्रीनगर का इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन अपनी पूरी रंगीनियों के साथ खिल उठता है. यहां हजारों किस्म के ट्यूलिप फूल खिलते हैं, जो किसी इंद्रधनुष की तरह लगते हैं. यह जगह फूलों से प्यार करने वालों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं.
2. बादामवारी गार्डन - गुलाबी जादू
श्रीनगर का बादामवारी गार्डन इस मौसम में गुलाबी और सफेद बादाम के फूलों से सज जाता है. यहां की खूबसूरती और शांति फोटोग्राफी लवर्स के लिए किसी वरदान से कम नहीं.
3. डल झील - फूलों से सजी शिकारे की सैर
अगर कश्मीर आए हैं और डल झील में शिकारे की सैर नहीं की, तो क्या किया? मार्च में डल झील के किनारे फूलों की चादर से ढके होते हैं और शिकारे की सवारी और भी मजेदार लगती है.
4. बेटाब वैली - बर्फ और फूलों का अनोखा संगम
पहलगाम की बेटाब वैली में बर्फ से ढके पहाड़ों और हरे-भरे पेड़ों के बीच रंग-बिरंगे फूल खिल उठते हैं. यह नजारा किसी फिल्मी सीन जैसा लगता है.
5. गुलमर्ग - बर्फ और फूलों की जुगलबंदी
मार्च-अप्रैल में गुलमर्ग घूमना एक अलग ही अनुभव होता है. यहां एक तरफ बर्फ से ढकी पहाड़ियां होती हैं, तो दूसरी ओर वादियों में खिलते हुए फूल दिखाई देते हैं.
क्यों जाएं इस मौसम में?
ट्यूलिप और बादाम के फूलों का शानदार नजारा
ठंडी और सुहानी हवा के साथ घूमने का बेहतरीन मौका
कम भीड़, जिससे शांति से हर जगह घूम सकते हैं
हसीन वादियों में बसा प्राकृतिक सौंदर्य, जिसे देखने का मजा ही अलग होता है
अगर आप सच में कश्मीर का असली सौंदर्य देखना चाहते हैं, तो मार्च-अप्रैल में एक बार यहां जरूर घूमने आइए. यकीन मानिए, इस जन्नत से लौटने का मन नहीं करेगा!
ये भी पढ़ें:Kunal Kamra Summoned: कॉमेडियन कुणाल कामरा को मज़ाक पड़ा भारी, मुंबई पुलिस ने भेजा समन
.