नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Kashmir News: अनंतनाग से महबूबा मुफ्ती लड़ेंगी चुनाव, गुलाम नबी आजाद से होगी भिड़ंत

Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में 2019 में बने गुपकार गठबंधन का अब पूरी तरह से अंत हो गया है। कश्मीर की तीन सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी अपने-अपने कैंडीडेट को उतार रही है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने यह निर्णय...
06:25 PM Apr 07, 2024 IST | Aakash Khuman

Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में 2019 में बने गुपकार गठबंधन का अब पूरी तरह से अंत हो गया है। कश्मीर की तीन सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी अपने-अपने कैंडीडेट को उतार रही है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने यह निर्णय लिया है, कि अनंतनाग और राजौरी लोकसभा सीट से पार्टी की मुखिया महबूबा मुफ्ती चुनाव लड़ेंगी। बता दें कि मुफ्ती अनंतनाग से पहले सांसद भी रह चुकी हैं। खास बात यह है, कि पूर्व सीएम और कांग्रेसी नेता रह चुके गुलाम नबी आजाद भी अनंतनाग लोकसभा सीट से मैदान में हैं।

नेशनल कांफ्रेंस को दिखाएंगी आइना

अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस ने मियां अल्ताफ को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इस बात को लेकर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि, दुख इस बात का है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने उनकी सलाह लिए बिना अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के इस कदम से महबूबा मुफ्ती काफी नाजार हैं। इसी बात को लेकर मुफ्ती ने राजौरी पुंछ के लोगों से कहा कि वह पीडीपी को मजबूत करें और जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को लोकसभा में उठाने का अवसर दें।

पीडीपी संसदीय बोर्ड के प्रमुख सरताज मदनी ने कहा कि पार्टी की युवा शाखा के अध्यक्ष वहीद पारा को श्रीनगर और पूर्व राज्यसभा सदस्य मीर फयाज को बारामूला से चुनाव में उतार रहे हैं। मुफ्ती और सरताज मदनी ने संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा की। उन्होंने पीडीपी जम्मू क्षेत्र की दो सीटों उधमपुर और जम्मू पर कांग्रेस का समर्थन करने की बात कही।

यह भी पढ़ें: Loksabha Election 2024 Dholpur Karauli Seat : धौलपुर- करौली सीट के बदल सकते हैं सियासी समीकरण, कांग्रेसी विधायक का परिवार ज्वाइन करेगा बीजेपी

सोच-समझकर वोट करें लोग

अब्दुल्ला ने कहा था कि, लोग इस चुनाव में सोच-समझकर वोट करेंगे। उन्होंने आर्टिकल 370 का हवाला देते हुए कहा कि फैसला वोटर को करना है कि किस तरह हमें धोखा दिया गया और अपमानित किया गया। हमें अपने वोटों के जरिए अपनी आवाज उठानी चाहिए। यह श्रीनगर में मतदाताओं के लिए एक बड़ा मौका है। जब उनसे केंद्र शासित प्रदेश के बाहर इंडिया ब्लॉक की बात की गई, तो जवाब में अब्दुल्ला ने कहा कि मैं कौन होता हूं? मैं तो एक विनम्र कार्यकर्ता हूं और मेरी जिम्मेदारी तीन सीटों की है। बता दें कि अनंतनाग और राजौरी सीट पर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण यानी 7 मई को वोटिंग होगी और गिनती 4 जून को होगी।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: Jabalpur Seat: PM Modi in Jabalpur, आज जबलपुर में पीएम मोदी भरेंगे हुंकार,एमपी में चुनावीअभियान का करेंगे शंखनाद

Tags :
2024 loksabha electionAnantnag-Rajouri Lok Sabha seatJammu and Kashmirjammu and kashmir electionKashmir NewsLatest Newsloksabha chunavMehbooba MuftiNational ConferenceNATIONAL NEWSPDPPeople's Democratic PartySartaj MadaniViral Newsमहबूबा मुफ्ती

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article