नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Dev Diwali 2024: लाखों दीयों से जगमगाए काशी के 84 घाट, देव लोक जैसा दिखा नजारा

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आज धूमधाम से बनारस में देव दीपावली मनाई गई। इस मौके पर बनारस के में अद्भुत नजारा देखने को मिला।
11:30 PM Nov 15, 2024 IST | Shiwani Singh

Dev Diwali 2024: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आज धूमधाम से बनारस में देव दीपावली ( kashi dev diwali) मनाई गई। इस मौके पर बनारस (banaras dev diwali) में अद्भुत नजारा देखने को मिला। शाम होते ही गंगा के 84 घाट लाखों दियों से जगमगा उठे। इस अद्भत नजारे को अपनी आखों से देखने के लिए देश विदेश से पर्यटक वाराणसी पहुंचे थे।

वहीं वाराणसी के नमो घाट पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप जलाकर दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं।

17 लाख दीए प्रज्वलित किए गए

इसके बाद गंगा के सभी 84 घाटों पर लोगों ने लगभग 17 लाख दीयों को प्रज्वलित किया। वहीं आसमान में हुई रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने भी लोगों को मन मोह लिया। घाट से लेकर आसमान में दिख रहे इस अद्भूत नजारे को हर कोई अपने मोबाइल में कैद करता नजर आया।

देव दीपवली (dev diwali) के मौके पर लेजर शो का भी आयोजन किया गया। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उपराष्ट्रपति गंगा नदी के ऊपर आसमान में आतिशबाज़ी और लेज़र शो का आनंद देते हुए नजर आएं। वहीं उन्होंने नमों घाट पर डमरू बजाने का भी आनंद लिया।

गंगा द्वार बना पर्टयकों के आकर्षण का केंद्र

वहीं, काशी विश्वनाथ मंदिर का गंगा द्वार पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा। यहां भारी संख्य में पर्यटक सेल्फी लेने नजर आएं। भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में एक लाख से अधिक लोग शामिल हुए।

3 बजे से ही जमा हुई भीड़

देव दिवाली के मनोरम दृश्य को देखने के लिए दोपहर से ही घाटों पर लोगों का जमावड़ा लगना शुरु हो गया था। अस्सी समेत कई बड़े घाटों पर पर्यटकों का की भीड़ दोपहर तीन बज से ही आने लगी थी।

पीएम मोदी ने दी देव दीपावली की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को देव दीपावली के की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट शेयर किया, 'सभी देशवासियों को कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली की अनंत शुभकामनाएं। स्नान-ध्यान और दीपदान की पवित्र परंपरा से जुड़ा यह पावन अवसर हर किसी के जीवन को सुख-समृद्धि और सौभाग्य से रोशन करे, यही कामना है।'

ये भी पढ़ेंः जानें दिवाली पार्टी में ऐसा क्या हो गया की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय को मांगनी पड़ी माफी

Tags :
banaras dev diwaliDev DiwaliKashi Dev Diwalikashi dev diwali 2024varanasi dev diwaliकाशी देव दीपावलीदेव दीपावलीदेव दीपावली 2024बनारस देव दीपवली

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article