नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

राणा सांगा के सम्मान में आगरा में करणी सेना ने भरी हुंकार, 1000 डंडों के साथ पुलिस ने बनाया मास्टर प्लान

आगरा में करणी सेना का रक्त स्वाभिमान सम्मेलन, सपा सांसद के बयान पर विरोध तेज। पुलिस ने 1,000 डंडों, 1,200 हेलमेट का मास्टर प्लान बनाया।
11:35 AM Apr 12, 2025 IST | Rohit Agrawal

आज, 12 अप्रैल 2025 को आगरा की धरती पर इतिहास फिर से गूँजने को तैयार है। करणी सेना के रक्त स्वाभिमान सम्मेलन के साथ राणा सांगा की जयंती को लाखों लोग याद करेंगे। इस आयोजन में 3 लाख से ज्यादा क्षत्रियों के जुटने की उम्मीद है, लेकिन इसके साथ ही सियासी तनाव भी चरम पर है। समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए विवादित बयान ने करणी सेना को आक्रोशित कर दिया है। बता दें कि पहले उनके घर पर हमला हो चुका है, और अब इस सम्मेलन के दौरान कोई बवाल न हो, इसके लिए आगरा पुलिस ने कमर कस ली है। 1,000 डंडे, 1,200 हेलमेट और हजारों जवानों के साथ पुलिस तैयार है। क्या यह आयोजन शांति से होगा, या फिर सियासी जंग का नया मैदान बनेगा? आइए, इस कहानी को विस्तार से समझते हैं।

करणी सेना के आगरा में सम्मेलन के क्या हैं मायने?

आज आगरा के कुबेरपुर स्थित गढ़ी रामी में करणी सेना का रक्त स्वाभिमान सम्मेलन हो रहा है। 50 बीघा के विशाल मैदान को समतल कर बनाए गए पंडाल में उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा से करीब 3 लाख लोग जुटने का दावा है। यह आयोजन सिर्फ राणा सांगा की जयंती का जश्न नहीं, बल्कि उनके सम्मान में करणी सेना का शक्ति प्रदर्शन भी है। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के बयान—जिसमें उन्होंने राणा सांगा को "गद्दार" कहा था—ने इस आग में घी डाला। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा की अगुआई में यह सम्मेलन सपा सांसद से माफी की माँग को और तेज करेगा। करणी सेना ने साफ कहा कि शाम 5 बजे तक माँगें पूरी न हुईं, तो हम अपनी ताकत दिखाएँगे।"

कैसे शुरू हुआ था विवाद?

दरअसल 21 मार्च 2025 को राज्यसभा में रामजीलाल सुमन ने कहा था कि "बाबर को भारत में राणा सांगा लाया था। मुसलमान बाबर की औलाद हैं, तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो।" इस बयान ने क्षत्रिय समाज को भड़का दिया। 26 मार्च को करणी सेना के करीब 1,000 कार्यकर्ता दो बुलडोजरों के साथ सुमन के आगरा स्थित घर पर पहुँचे।

उन्होंने 10 से ज्यादा गाड़ियों को तोड़ा, पथराव किया और "जय श्री राम" के नारे लगाए। इस हंगामे में 14 पुलिसकर्मी घायल हुए। सुमन उस वक्त दिल्ली में थे, लेकिन इस घटना ने पूरे यूपी की सियासत को गरमा दिया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे बीजेपी की साजिश बताया, तो करणी सेना ने इसे "सिर्फ ट्रेलर" करार दिया।

1,200 हेलमेट और 1,000 डंडों के साथ पुलिस तैयार

3 लाख लोगों की भीड़ को देखते हुए आगरा पुलिस कोई जोखिम नहीं लेना चाहती। गढ़ी रामी में आयोजन स्थल से सुमन का घर 15 किमी दूर है, लेकिन पुलिस को डर है कि भीड़ फिर से सांसद के घर की ओर कूच कर सकती है। इसके लिए सुमन के घर के आसपास 100 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। आगरा पुलिस ने 1,200 हेलमेट और 1,000 डंडे मँगवाए हैं।

8 कंपनी PAC, 1 कंपनी RAF और हजारों लोकल पुलिसकर्मी तैनात हैं। शुक्रवार को तेज आंधी ने आयोजन के टेंट उखाड़ दिए, लेकिन करणी सेना ने फिर से तैयारियाँ पूरी कर लीं। पुलिस ने 1,300 लोगों को नोटिस भी जारी किए हैं, जो सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान दे रहे थे।

यह भी पढ़ें:

वक्फ पर छिड़ी जंग: संघ और मोदी सरकार की मुस्लिम समाज तक पहुँचने की बड़ी रणनीति

कांग्रेस नेता ने राणा को बताया सियासी स्क्रिप्ट का हिस्सा, BJP पर बोला हमला.... जानें क्या बोले कन्हैया!

Tags :
Agra RallyCaste TensionIndian PoliticsKarni SenaPolice actionRajput ProtestRamjilal SumanRana SangaSP ControversyUttar Pradesh Politics

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article