नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

कर्नाटक के मंत्री का सुझाव, ‘इन रूटों पर वंदे भारत ट्रेन का बदला जाये समय, बढ़ जायेगा रेलवे का राजस्व’, रेल मंत्री को लिखा पत्र

वन्दे भारत ट्रेन टाइम देश की सबसे तेज़ ट्रेन वन्दे भारत में समय को बचाने के लिए अधिकतर लोग सफर करना पसंद करते है, इसलिए कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री ने इसके समय में बदलाव की मांग की है जिससे और अधिक लोग इसमें सफर कर पाएं
01:39 PM Dec 10, 2024 IST | Vyom Tiwari
वन्दे भारत ट्रेन

वन्दे भारत ट्रेन टाइम : कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री केजे जॉर्ज ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र भेजा है। इस पत्र में जॉर्ज ने बेंगलुरु और कलबुर्गी के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन (22232/22231) के समय को बदलने की मंत्री जी से अपील की है, ताकि यात्रियों को और बेहतर सुविधा मिल सके। यह पत्र ऊर्जा मंत्री केजे जॉर्ज द्वारा  7 दिसंबर को लिखा गया था और इसके बाद रेल मंत्रालय के कार्यालय ने इसे जारी किया है।

इस रूट के वंदे भारत ट्रेन के समय में हो बदलाव 

इस पत्र में बताया गया है कि ट्रेन नंबर 22232, जो सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया (SMV) टर्मिनल, बैयप्पनहल्ली, बेंगलुरु से दोपहर 2:40 बजे निकलती है, मंत्रालयम रोड स्टेशन पर रात 8:20 बजे पहुंचती है और फिर रात 11:30 बजे कलबुर्गी रेलवे स्टेशन पर पहुंचती है। मंत्री ने पत्र में लिखा, ‘मुझे जानकारी मिली है कि इस ट्रेन से मंत्रालयम जाने वाले यात्रियों को समस्या हो रही है, क्योंकि श्री गुरु राघवेंद्र स्वामी के दर्शन का समय सुबह 6 बजे से लेकर रात 8:30 बजे तक है।’

ऊर्जा मंत्री केजे जॉर्ज का सुझाव

मंत्री ने बताया कि भक्त रात 8:20 बजे ट्रेन से मंत्रालयम रोड स्टेशन पहुंचते हैं और वहां से मंत्रालयम पहुंचने में तकरीबन 40-50 मिनट का समय लगता है। मंत्री ने कहा, ‘इतने समय में श्री रायरा के दर्शन पूरे दिन के लिए खत्म हो जाते हैं।’

रेल मंत्री ने बताया कि वापसी की यात्रा सुबह 5:15 बजे कलबुर्गी रेलवे स्टेशन से शुरू होती है और सुबह 7:10 बजे मंत्रालयम रोड स्टेशन पहुंचती है इसके बाद यह ट्रेन दोपहर 2 बजे बेंगलुरु के एसएमवी टर्मिनल पर पहुंचती है। ऊर्जा मंत्री जी ने कहा कि दर्शन सुबह 6 बजे से शुरू होते हैं इसलिए जो भक्त ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं वो सुबह 7:10 बजे तक मंत्रालयम रोड रेलवे स्टेशन पर नहीं पहुंच पाते हैं जिसके कारण उन्हें वंदे भारत ट्रेन में बैठने का मौका ही नहीं मिल पाता है।

ऊर्जा मंत्री जॉर्ज ने बताया कि अगर ट्रेन एसएमवी टर्मिनल से दोपहर 2.40 बजे के बजाय सुबह 7 या 8 बजे चले और कलबुर्गी रेलवे स्टेशन से सुबह 5.15 बजे के बजाय सुबह 8.30 या 9 बजे चलती है तो इससे भक्तों को ट्रेन पकड़ने में आसानी हो जाएगी।

रेलवे का राजस्व बढ़ाने में होगा मददगार 

ऊर्जा मंत्री जॉर्ज ने अपने पत्र में आगे कहा, ‘इसके अलावा, भक्त श्री गुरु राघवेंद्र स्वामी के दर्शन के लिए मंत्रालयम जाने के लिए अपने निजी वाहनों के बजाय ट्रेन का चुनाव करेंगे। इससे विभाग को ज्यादा राजस्व मिलेगा और ट्रैफिक की भीड़ भी कम होगी।’

 

यह भी पढ़े:

Tags :
BengaluruBengaluru Kalaburagi train timingdevoteesenergy ministerKalaburagiKarnataka energy minister appealrailway revenuetrain scheduletrain schedule changesvande bharatVande Bharat newsVande Bharat train devoteesVande Bharat train revenueVande Bharat train timingsऊर्जा मंत्रीकर्नाटककर्नाटक ऊर्जा मंत्रीट्रेन समयट्रेन समय बदलावभक्तों की सुविधारेलवेरेलवे राजस्ववंदे भारतवंदे भारत ट्रेन समय

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article