नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Karnataka Ex DGP Murder Case: कर्नाटक में पूर्व DGP की हत्या से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Karnataka Ex DGP Murder Case: कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश की हत्या का मामला बेंगलुरु से सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व डीजीपी की खून से लथपथ शव उनके घर से बरामद हुई।
09:53 PM Apr 20, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Karnataka Ex DGP Murder Case: कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश की हत्या का मामला बेंगलुरु से सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व डीजीपी की खून से लथपथ शव उनके घर से बरामद हुई। पुलिस की शुरुआती जांच में हत्या का शक पत्नी पर जताया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। डीजीपी की हत्या की जानकारी सामने आने के बाद शुरुआती दो घंटे की जांच में पुलिस ने बताया कि वारदात के समय डीजीपी के घर पर तीन लोग मौजूद थे। इसमें एक उनकी पत्नी, बेटी और एक और तीसरा शख्स वहां मौजूद था। इन तीनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस पत्नी को हत्या की मुख्य आरोपी मानकर जांच को आगे बढ़ा रही है।

पूर्व डीजीपी की हत्या

बेंगलुरु के एडिशनल सीपी विकास कुमार ने बताया, "आज दोपहर करीब 4-4:30 बजे हमें हमारे पूर्व डीजीपी और आईजीपी ओम प्रकाश की मौत की सूचना मिली। उनके बेटे से संपर्क किया गया है और वह घटना के खिलाफ शिकायत दे रहा है। उसके आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि मामला दर्ज होने के बाद विस्तृत जांच की जाएगी। फिलहाल, कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। शुरुआती जांच से पता चलता है कि मामला आंतरिक हो सकता है। ऐसा लगता है कि किसी धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इतना खून बह गया कि मौत हो गई।

धारदार हथियार से पेट और सीने पर वार

पुलिस के अनुसार, डीजीपी के पेट पर सीने पर धारदार हथियार से कई हमले किए गए थे। वारदात के बाद डीजीपी के घर में मौजूद किसी भी शख्स ने पुलिस को सूचना नहीं थी। किसी पड़ोसी ने पुलिस को फोन किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। मिली जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश बेंगलुरु के HSR लेआउट में अपने घर में खून से लथपथ मृत पाए गए। वह 1981 बैच के IPS अधिकारी थे। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस को संदेह है कि सेवानिवृत्त अधिकारी की पत्नी ने उनकी हत्या की है। फिलहाल, सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है।

बिहार के रहने वाले थे ओम प्रकाश

पुलिस ने बताया कि कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश के शव पर चोट के निशान हैं। इससे शक है कि उनकी हत्या की गई होगी। साल 1981 बैच के 68 वर्षीय आईपीएस अधिकारी बिहार के चंपारण के मूल निवासी थे और उन्होंने भूविज्ञान में एमएससी की डिग्री हासिल की थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूर्व डीजीपी की अपनी पत्नी के साथ बीते कुछ समय से कुछ विवाद चल रहा था। रिपोर्ट की माने तो पैसों को लेकर भी दोनों में अनबन थी। दोनों का एक बेटा और एक बेटी है। फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें: JDU-BJP गठबंधन पर खरगे का हमला, कहा- ‘नीतीश कुमार सिर्फ सत्ता के लिए बदलते हैं पाला’

यह भी पढ़ें: दलित के बाद अब निषाद कार्ड! अखिलेश ने जाति पॉलिटिक्स का खेला नया दांव, क्या है फूलन देवी से कनेक्शन?

Tags :
BengaluruBengaluru airportBengaluru Crimebengaluru PoliceBengaluru Police investigationformer Karnataka DGPformer Karnataka DGP Om PrakashIPS OfficerIPS officer Om PrakashIPS officer Om Prakash murder caseKarnatakaKarnataka Ex DGP Murder Casemurder of former Karnataka DGP Om Prakashआईपीएस अधिकारीआईपीएस अधिकारी ओम प्रकाशकर्नाटककर्नाटक के पूर्व डीजीपीकर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाशबेंगलुरुबेंगलुरु क्राइमबेंगलुरु पुलिसबेंगलुरु पुलिस जांच

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article