इस राज्य में बिल्लियों में फैल रहा खतरनाक वायरस, 100 में से 99 की हो रही मौत!
पहले बर्ड फ्लू और अब बिल्लियों के लिए नया खतरा! कर्नाटक के रायचूर जिले में FPV (Feline Panleukopenia Virus) नाम का खतरनाक वायरस तेजी से फैल रहा है। इस वायरस की चपेट में आकर सैकड़ों बिल्लियां दम तोड़ चुकी हैं और जो संक्रमित हो रही हैं, उनके बचने की संभावना महज 1% बताई जा रही है!
सबसे खतरनाक बात ये है कि ये वायरस सुपर फास्ट स्प्रेडर है। मतलब, अगर किसी ग्रुप में 10 बिल्लियां हैं और एक भी संक्रमित हो गई, तो कुछ सेकंड्स में सभी को अपनी चपेट में ले सकता है। अब ऐसे में बिल्ली पालने वालों की टेंशन सातवें आसमान पर है।
रायचूर में बिल्लियों पर टूटा कहर
रायचूर जिले में सैकड़ों बिल्लियों की मौत इस वायरस की वजह से हो चुकी है। शुरू में जब कुछ बिल्लियां बीमार पड़ीं, तो लोगों ने इसे आम बीमारी समझा। लेकिन जब देखते ही देखते पूरे इलाके में दर्जनों बिल्लियां मरने लगीं, तब जाकर लोगों को इस वायरस की गंभीरता का एहसास हुआ। FPV वायरस को लेकर एनिमल एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसका कोई खास इलाज नहीं है। एक बार कोई बिल्ली इसकी चपेट में आ जाए, तो उसका बचना लगभग नामुमकिन है।
क्या इंसानों और कुत्तों को भी खतरा है?
इस वायरस के फैलने से पालतू जानवरों के मालिकों में डर का माहौल है। लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या ये वायरस इंसानों और कुत्तों को भी संक्रमित कर सकता है?
तो राहत की बात ये है कि एडिनबर्ग एनिमल हॉस्पिटल के एक्सपर्ट्स ने कहा है कि FPV वायरस सिर्फ बिल्लियों को प्रभावित करता है, इंसानों और कुत्तों को इससे कोई खतरा नहीं है। हालांकि, वायरस कपड़ों, जूतों और हाथों के जरिए एक बिल्ली से दूसरी तक फैल सकता है। इसलिए अगर आप घर में बिल्ली पालते हैं, तो सतर्क रहना जरूरी है।
पूरे कर्नाटक में फैल सकता है वायरस!
जो हालात अभी रायचूर जिले में हैं, वो पूरे राज्य के लिए खतरे की घंटी बजा रहे हैं। पिछले महीने 100 से ज्यादा संक्रमित बिल्लियों के मामले सामने आ चुके हैं। एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि अगर इस पर कंट्रोल नहीं किया गया, तो ये पूरे कर्नाटक में फैल सकता है।
FPV वायरस के लक्षण क्या हैं?
अगर आपकी बिल्ली में ये लक्षण दिखें, तो तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं –
1- लगातार उल्टी और डायरिया
2- तेज बुखार और सुस्ती
3- भूख न लगना और वजन तेजी से गिरना
4- शरीर में कंपन या झटके आना
अगर इन लक्षणों को नजरअंदाज किया, तो 72 घंटे के अंदर बिल्ली की मौत भी हो सकती है।
बचाव कैसे करें?
1- बिल्ली को घर से बाहर न निकलने दें
2- अगर बाहर से आते हैं, तो हाथ धोकर ही बिल्ली को छूएं
3- पालतू जानवरों को साफ-सुथरा रखें और समय-समय पर जांच करवाएं
4- अगर घर के आसपास कोई संक्रमित बिल्ली दिखे, तो तुरंत एनिमल हेल्थ अथॉरिटी को सूचित करें
ये भी पढ़ें:सोनू सूद ने पत्नी सोनाली के रोड एक्सीडेंट पर दी प्रतिक्रिया, अपडेट शेयर करते हुए बोले- 'वह चमत्कारी..'
.