नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Pakistan News: पाकिस्तान में खुला मॉल, ओपनिंग डे पर ही पाकिस्तानियों ने लूट लिया

Pakistan News:  पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति पिछले कुछ समय से बेहद खराब चल रही है। महंगाई और खाद्य संकट ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, और इसी कारण कई बार अराजकता की स्थितियाँ बन चुकी हैं। अब एक नए...
02:40 PM Sep 02, 2024 IST | Vibhav Shukla

Pakistan News:  पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति पिछले कुछ समय से बेहद खराब चल रही है। महंगाई और खाद्य संकट ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, और इसी कारण कई बार अराजकता की स्थितियाँ बन चुकी हैं। अब एक नए वीडियो ने सबको चौंका दिया है, जिसमें कराची में एक नए मॉल की ओपनिंग पर भारी भीड़ और लूटपाट की घटना देखी जा सकती है।

 

मॉल की ओपनिंग पर लूट

दरअसल, कराची में स्थित एक मॉल ने अपनी ओपनिंग के दिन भारी छूट देने की घोषणा की। छूट का लाभ उठाने के लिए लोग बड़ी संख्या में मॉल की ओर रवाना हो गए। मॉल के बाहर इतनी बड़ी भीड़ इकट्ठी हो गई कि स्थिति को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया। इस भीड़ ने मॉल के दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की, जिससे वहां अराजकता फैल गई।

ये भी पढ़ें: IC 814: कंधार हाईजैक पर बनी वेब सीरीज में इसलिए मुस्लिम आतंकियों का हिंदू नाम दिखाया गया

लूटा हुआ माल अपनी गाड़ियों में भरकर ले गए घर

मॉल में कपड़े और घरेलू सामान की बिक्री हो रही थी। लूटपाट के चलते मॉल को भारी नुकसान उठाना पड़ा। रिपोर्ट के अनुसार, मॉल के दरवाजे को बंद करने के प्रयास किए गए, लेकिन लोग इतने आक्रामक हो गए कि उन्होंने दरवाजा पत्थर से तोड़ दिया और अंदर घुस गए। वहां पहुंचने के बाद उन्होंने लूटपाट शुरू कर दी। कई लोगों ने लाठी-डंडे लेकर मॉल में प्रवेश किया और लूटा हुआ माल अपनी गाड़ियों में भरकर ले गए।

सुरक्षा व्यवस्था की कमी की वजह से हंगामा

स्थानीय न्यूज चैनल ARY की रिपोर्ट के मुताबिक, मॉल में सुरक्षा व्यवस्था की कोई ठोस व्यवस्था नहीं थी, जिसके कारण भीड़ को नियंत्रित नहीं किया जा सका। लोग आरोप लगा रहे हैं कि सुरक्षा के अभाव में ही यह अराजकता मची और मॉल के अंदर घुसकर लूटपाट की गई। इस घटना की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं, जिनमें लोग मॉल के अंदर घुसने के लिए एक-दूसरे से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

Tags :
Economic Crisis PakistanKarachi Mall ViolencePakistan Mall LootingShopping Chaos Pakistan

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article