नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Kanpur News: पुलिसकर्मी ने कई बार किया रेप, सांप से कटवाया, सुई चुभोई, युवती ने सुनाई दर्दनाक कहानी - पीड़िता

Kanpur News: कानपुर में एक युवती को प्रताड़ित करने में आरोपी ने सारी दहें पार कर दीं। आरोपी कोई और नहीं बल्कि एक पुलिस सिपाही है।
04:42 PM Mar 25, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Kanpur News: यूपी। कानपुर में एक युवती को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। यहां आरोपी ने सारी दहें पार कर दीं। आरोपी कोई और नहीं बल्कि एक पुलिस सिपाही है। आरोपी युवक ने उसके साथ पहले रेप किया, फिर शादी करने का झांसा दिया और पीड़िता का गर्भपात तक करा दिया। इतना ही नहीं पीड़िता को सांप से कटवाया और पैरों में सुई चुभोने जैसी गंदी हरकतें भी कीं। अपने साथ हुई इस बर्बरता की शिकायत पीड़िता ने पुलिस से की। तहरीर पर आरोपी सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

आरोपी पुलिसकर्मी ने लांघी सीमाएं

दरअसल, रेउना थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के अनुसार सितंबर 2020 में वह शौच के लिए गई थी। लौटते वक्त गांव का अनुज कुमार उसे अपने साथ ले गया और युवती से दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने युवती को शादी का झांसा दिया और किसी को घटना के बारे में बताने से मना कर दिया। साथ ही धमकी भी दी कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया तो उसे और उसके पिता को जान से मार डालेगा। आरोपी अनुज कुमार अयोध्या में सिपाही के पद पर है।

शादी का झांसा देकर रेप

मीडिया रिपोर्ट्स में पीड़िता के अनुसार, अनुज की पुलिस में नौकरी लगने के बाद उसने शादी करने से मना कर दिया। लेकिन, सामाजिक दबाव के चलते जंगलेश्वर मंदिर नगेलिनपुर में लिखित एग्रीमेंट कर शादी की गई। यह भी आश्वासन दिया कि जल्दी ही वह सामाजिक शादी भी करेगा। पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने उसे अपनी बहन के घर छोड़ दिया। इसके बाद भी वह लगातार दुष्कर्म करता रहा।

सांप से कटवाया, सुई चुभोई

पीड़िता के अनुसार, जब उसने सामाजिक शादी का अनुज पर दबाव बनाया तो अनुज ने 19 फरवरी 2025 को अपने घर में उसका दुष्कर्म किया। इसके बाद दो सपेरे बुलवाए और सांप से पीड़िता के पैरों पर कटवा दिया और सुई चुभो दी। इससे पीड़िता के पैरो में इंफेक्शन हो गया। इस वजह से वह चार दिन आईसीयू में भर्ती भी रही।

एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि मामले में पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सिपाही की रिपोर्ट बनाकर अयोध्या सेंड की जाएगी। इसके बाद आरोपी के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Ashutosh Sharma Struggle: भूख और अनदेखी को मात देकर संघर्ष से पाई सपनों की उड़ान, आशुतोष शर्मा के स्ट्रगल की कहानी!

Tags :
Amazing CrimeConstable husband raped wifeConstable Molestationconstable raped girlCrime FilesCrime News Uttar Pradeshgirl rapeKanpur ConstableKanpur crimeKanpur Crime NewsKanpur NewsKanpur policeKanpur rape caseLatest Uttar Pradesh News HeadlinesMolestation AccusedMolestation Newsup latest newsUP NewsUP Policeuttar pradeshUttar Pradesh newsअजब गजब क्राइमउत्तर प्रदेश न्यूजकानपुर न्यूजकानपुर पुलिसकानपुर रेप केसकांस्टेबल ने युवती से रेप कियाक्राइम न्यूज उत्तर प्रदेशक्राइम फाइल्सयूपी न्यूजयूपी पुलिसयूपी लेटेस्ट न्यूजलड़की से रेपसिपाही की हैवानियतसिपाही ने सांपों से डसवाया

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article