Kangana Ranaut On Congress: कंगना रनौत ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- "मनाली में रहती भी नहीं हूं फिर भी 1 लाख का बिजली बिल आया"
Kangana Ranaut On Congress: मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। कंगना ने हिमाचल गवर्मेंट को आढ़े हाथों लेते हुए कहा कि यह लोग समोसे की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं मनाली वाले घर में रहती भी नहीं हूं। इसके बावजूद मेरे मनाली वाले घर का बिल एक लाख रुपए आया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश कर्ज में डूब रहा है लेकिन एजेंसियां समोसे पर काम कर रही हैं।
कांग्रेस पर बरसीं कंगना
बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा कि पूरे देश में पीएम मोदी और भगवा की लहर है। लेकिन, हिमाचल की कंडीशन देखकर उन्हें दुख होता है। उनकी एजेंसियां समोसे पर जांच कर रही हैं। यह सब शर्मिंदगी महसूस करने वाली बात है। उन्होंने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाएं।
पीडब्ल्यूडी मंत्री पर साधा निशाना
कंगना रनौत ने पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह को भी टारगेट किया। उन्होंने कहा कि राजा बाबू अपनी हार स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। वे काफी सदमें में हैं और उससे उबर नहीं पा रहे। कंगना ने कहा कि मैं रोज संसद जाती हूं, जबकि उन्हें दिखाई नहीं देती हूं। फिलहाल, कांग्रेस इस पर क्या सोचती है, यह तभी पता चलेगा जब किसी की प्रतिक्रिया सामने आती है।
यह भी पढ़ें: संगठन, सोशल इंजीनियरिंग और रणनीति… 2 दिन के गुजरात मंथन से क्या कांग्रेस BJP को दे पाएगी सीधी चुनौती?
यह भी पढ़ें: फाइनेंस मिनिस्टर बगल में हैं, घबराओ मत… इनकम टैक्स ऑफिसर नहीं आएगा... मुद्रा योजना में बोले मोदी
.