नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Kalicharan Maharaj Interview: कालीचरण महाराज ने पत्रकारिता को बताया लोकतंत्र का सबसे अहम स्तंभ, पढ़ें उनका ख़ास इंटरव्यू...

Kalicharan Maharaj Interview: गांधीनगर के खोरज गांव में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा मोहोत्सव का आयोजन किया गया है। इस दौरान देशभर से साधु-संतो ने पहुंचकर अपना आशीर्वाद दिया। गुजराती मीडिया के इतिहास में पहली बार खोराज में गुजरात फर्स्ट द्वारा...
05:04 PM Apr 22, 2024 IST | surya soni

Kalicharan Maharaj Interview: गांधीनगर के खोरज गांव में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा मोहोत्सव का आयोजन किया गया है। इस दौरान देशभर से साधु-संतो ने पहुंचकर अपना आशीर्वाद दिया। गुजराती मीडिया के इतिहास में पहली बार खोराज में गुजरात फर्स्ट द्वारा एक भव्य संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस भव्य संत सम्मेलन में गुजरात (Kalicharan Maharaj Interview) के सभी साधु संत और देश के महामंडलेश्वर और महान संत भी मौजूद रहे। इस अवसर पर संत शिरोमणि कालीचरण महाराज विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान कालीचरण महाराज से गुजरात फर्स्ट और ओटीटी इंडिया ने ख़ास बातचीत की....

लोकतंत्र का सबसे अहम स्तंभ पत्रकारिता: कालीचरण महाराज

बता दें धर्मगुरु कालीचरण महाराज गुजरात दौरे पर हैं। उन्होंने गुजरात फर्स्ट मीडिया द्वारा आयोजित संत सम्मेलन में भाग लिया और अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने इस दौरान गुजरात फर्स्ट से बातचीत में गुजरात फर्स्ट द्वारा आयोजित संत सम्मलेन को महान ऐतिहासिक कदम बताया। कालीचरण महाराज ने कहा कि लोकतंत्र का सबसे अहम स्तंभ पत्रकारिता होती हैं। जगदंबा चामुंडा माता के आशीर्वाद से इतना बड़ा संत सम्मलेन एक मीडिया हाउस द्वारा किया गया हैं।

संत सम्मेलन से हिन्दू धर्म का हित होगा: कालीचरण महाराज

इसके अलावा कालीचरण महाराज ने कहा कि ''गुजरात फर्स्ट द्वारा आयोजित संत सम्मलेन से हिन्दू धर्म का हित होगा। इसके जरिए हिन्दू धर्म में बढ़ते जातिवाद, वर्ण वाद, प्रान्त वाद और भाषावाद कम होगा। सब हिन्दू ध्वजा के नीचे एकत्रित होकर हिन्दू स्वराज्य का सपना साकार करेंगे। संत सम्मलेन का कदम बहुत महत्वपूर्ण हैं। चामुंडा सरकार गुजरात फर्स्ट परम उन्नति और परम सौभाग्य प्रदान करें।

तीन दिन तक चला प्राण प्रतिष्ठा मोहोत्सव:

गांधीनगर के खोरज गांव में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा मोहोत्सव का आयोजन किया गया है। प्राण प्रतिष्ठा मोहोत्सव के दौरान खोराज गांव में धार्मिक एकता मिशाल देखने को मिली। इस पर्व में हर धर्म और समाज के लोग सेवा कर रहे हैं। पर्व के दौरान रबारी और मुस्लिम समाज के युवाओं द्वारा जगह-जगह शरबत और चाय का वितरण किया गया। खोरज गांव में हुए इस मोहोत्सव में रास गरबा, संत सम्मलेन और प्राण प्रतिष्ठा मोहोत्सव का आयोजन किया गया है।

ये भी पढ़ें: गुजरात मीडिया के इतिहास में पहली बार GUJARAT FIRST द्वारा एक भव्य संत सम्मेलन का आयोजन

Tags :
Ayodhyaayodhya ceremonyChhattisgarh newskalicharan maharajKalicharan Maharaj interviewram lallashankaracharyaकालीचरण महाराजशंकराचार्य

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article