नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

KAJAL HINDUSTANI: "मेरा नाम काजल हिंदुस्तानी है और इसलिए मैं हिंदुओं के लिए लड़ना जारी रखूंगी"

KAJAL HINDUSTANI: गुजरात। काजल हिंदुस्थानी ने पाटीदारों की बेटियों द्वारा दिए गए विवादित बयान (KAJAL HINDUSTANI) को लेकर विरोध का तूफान खड़ा कर दिया है। एक ओर, मनोज पनारा ने काजल हिंदुस्तानी के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज करने के लिए...
04:16 PM Mar 18, 2024 IST | Bodhayan Sharma

KAJAL HINDUSTANI: गुजरात। काजल हिंदुस्थानी ने पाटीदारों की बेटियों द्वारा दिए गए विवादित बयान (KAJAL HINDUSTANI) को लेकर विरोध का तूफान खड़ा कर दिया है। एक ओर, मनोज पनारा ने काजल हिंदुस्तानी के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज करने के लिए मोरबी सिटी ए डिवीजन पुलिस स्टेशन में एक आवेदन दायर किया है। फिर गुजरात फर्स्ट और ओटीटी इण्डिया ने काजल हिंदुस्तानी से एक्सक्लूसिव बातचीत की जिसमें काजल हिंदुस्तानी ने बताया कि मेरा नाम काजल हिंदुस्तानी है और इसलिए मैं हिंदुओं के लिए लड़ती रहूंगी। मुझमें ऐसे पाखंडियों से लड़ने की ताकत है।' पूरी घटना राजनीति से प्रेरित है और कार्यक्रम की एक छोटी क्लिप वायरल हो गई है।

पूरा मामला राजनीति से प्रेरित

काजल हिंदुस्तानी ने गुजरात फर्स्ट और ओटीटी इंडिया से खास बातचीत में कहा कि (KAJAL HINDUSTANI) यह किसी भी समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला नहीं हो सकता। मुझे इस बारे में विशेष जानकारी नहीं है लेकिन जानकारी के आधार पर मैं कह सकता हूं कि यह पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है। क्योंकि मेरा नाम काजल हिंदुस्तानी है और मैं कभी भी हिंदू समाज को टारगेट नहीं करती। यह बात मेरे मन में भी नहीं है। मेरी लड़ाई लव जिहाद और जिहादियों के खिलाफ है। इसकी योजना पिछले साल बनाई गई थी। जिसमें पाटीदार समाज ने स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया। बहनों के बीच प्यार में होने वाली मौत के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए एक कार्यक्रम था। महज 10 सेकेंड की क्लिप वायरल कर कुछ नहीं किया जा सकता। मैं उस बारे में बात कर रहा हूं जो 50 मिनट में हुआ। मैंने उस केस के बारे में बात की जो उस वक्त चल रहा था।

मैं लव जिहाद के खिलाफ

चुनाव और अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए आने वाले आम आदमी पार्टी के (KAJAL HINDUSTANI) सदस्य पटेल समुदाय को भड़काते हैं, लेकिन पटेल समुदाय बहुत समझदार है। आज पटेल ने आप और कांग्रेस को समाज से बाहर कर दिया है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पटेल समाज के प्रतिनिधि बनकर बैठे हैं और वे काजल हिंदुस्तानी के कंधे पर बंदूक रखकर पटेल समाज को भड़काएंगे लेकिन मैं लव जिहाद के खिलाफ काम कर रहा हूं। किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की बात नहीं की जा सकती।

पाटीदार समाज बहुत समझदार

अगर मुझमें जिहाद से लड़ने की ताकत है तो मुझमें ऐसे पाखंडियों से लड़ने की भी ताकत है।' रही बात समाज की तो (KAJAL HINDUSTANI) यह कि जो बेटी काम के लिए बाहर जाती है, उसे सहारा दिया जाए या नहीं। जेहादी का विरोध करने की ताकत नहीं है। पाटीदार समाज बहुत समझदार है। वह कार्यक्रम लव जिहाद के बारे में था। हम इन लोगों से नहीं डरते।

ताकत है तो जिहादियों से लड़ो

काजल हिंदुस्तानी ने कहा कि मैं पिछले 9 साल से लव जिहाद से लड़ रही हूं। मैं (KAJAL HINDUSTANI) चुनौती देता हूं कि जिसने भी यह क्लिप वायरल किया है। मैं लव जिहाद से लड़ती हूं और लड़ता रहूंगा। मैं लव जिहाद के खिलाफ हूं और हिंदू समाज के साथ खड़ी हूं। ताकत है तो जिहादियों से लड़ो। ऐसे लोगों के खिलाफ मैं ही काफी हूं। मैं किसी से नहीं डरती। समाज को गुमराह करने वाले लोग, समाज भी समझे।

आम आदमी पार्टी के वामपंथी विचारक

उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की वामपंथी विचारधारा है और गुजरात में पैर जमाने की कोशिश कर रही है। मेरा ज्यादातर कार्यक्रम पटेल समाज द्वारा आयोजित किया जाता है, लेकिन ये चार-पांच जल गैंग सोचते हैं कि हमारा वोट बैंक चला जायेगा।

इसका हिंदुत्व और पटेल समाज से कोई लेना-देना नहीं

ये लोग हिंदू नहीं हैं बल्कि धर्म परिवर्तन कर चुके हैं। उनका कोई (KAJAL HINDUSTANI) ईमान या धर्म नहीं है। इसका हिंदुत्व और पटेल समाज से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने खुद को पैसे के आगे समर्पित कर दिया है।

कानूनी कार्रवाई की जायेगी

बता दें कि इससे पहले मनोज पनारा ने कहा था कि इस तरह के बयान से मोरबी (KAJAL HINDUSTANI) की पाटीदार बेटियों की शादी में दिक्कत होगी। उन्होंने काजल हिंदुस्तानी को 'मिकासुर' कहा था। ऐसे शख्स को माइक और पाटीदारों को मौका नहीं देना चाहिए ऐसे व्यक्ति को कार्यक्रम में बुलाना चाहिए। नहीं बुलाना चाहिए काजल हिंदुस्तानी को माफी मांगने के लिए समय दिया गया था, लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी, इसलिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी और निकट भविष्य में यह मामला हाई कोर्ट में लड़ा जाएगा।

यह भी देखें: ELECTORAL BOND CASE: सुप्रीम कोर्ट ने SBI को फिर लगाई फटकार, कहा बिना कुछ छुपाए सारी जानकारी दे SBI...

Tags :
AAP GujaratGujaratGUJARAT KAJAL HINDUSTANIKAJAL HINDUSTANILOVE JIHADMorbiPATIDAR SAMAJVIRAL CLIPकाजल हिंदुस्तानी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article