नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Loksabha Election 2024: शिवपुरी-गुना सीट पर दिखा प्रचार का अलंग अंदाज, ज्योतिरादित्य बजा रहे ढोल तो प्रियदर्शनी बना रहीं चूल्हे पर रोटी

Loksabha Election 2024 : शिवपुरी। लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार शिवपुर-गुना सीट पर चुनाव प्रचार अपने अलग रंग में नजर आ रहा है। शनिवार को इस सीट से केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया जहां आदिवासियों के साथ ढोल...
10:35 PM Apr 20, 2024 IST | Sandeep

Loksabha Election 2024 : शिवपुरी। लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार शिवपुर-गुना सीट पर चुनाव प्रचार अपने अलग रंग में नजर आ रहा है। शनिवार को इस सीट से केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया जहां आदिवासियों के साथ ढोल बजाते नजर आए तो वहीं उनकी धर्म पत्नी प्रियदर्शनी राजे ग्रामीण महिलाओं के साथ रोटियां बनाती और पारंपरिक कंगन बनाते नजर आईं।

केंद्रीय मंत्री और गुना लोक सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार सुबह गुना से निकलकर बमोरी विधानसभा पहुंचे। यहां उन्होंने आदिवासी क्षेत्रों का दौरा किया। इसी दौरान वे सुअटोर गांव पहुंचे जहां उन्होंने सभा में घुसते ही दो ढोल देखे। इसके बाद वे भी आदिवासियों के साथ ढोल बजाकर आनंद लेने लगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग वहां उपस्थित रहे।

उधर, शिवपुरी-गुना संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की धर्मपत्नी प्रियदर्शनी राजे शनिवार को शिवपुरी के पिछोर विधानसभा क्षेत्र में काली पहाड़ी इलाके के एक गांव पहुंची।  यहां उन्होंने एक घर में बाकायदा चूल्हे पर रोटियां बनाईं। रोटियां बनाते उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़ें:  अब घर बैठे बनवाएं ड्राइविंग लाइसेंस, जानें पूरी प्रक्रिया

यही नहीं, प्रियदर्शनी राजे ने इस क्षेत्र में मौजूद महिलाओं के बीच में बैठकर पारंपरिक रूप से कंगन बनाने की प्रथा में भी भाग लिया।

महिला वोटरों को संबोधित करते हुए उन्होंने नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया। वोटरों को अपने पति के पक्ष में वोट करने की अपील की। बता दें कि प्रियदर्शनी राजे लगातार गुना शिवपुरी क्षेत्र में सक्रिय रहकर महिलाओं को भाजपा और सिंधिया के लिए वोट करने की अपील कर रहीं हैं। उनका जनसंपर्क अभियान लगातार तेज होता चला जा रहा है।

Tags :
BJP Loksabha Election 2024Jyotiraditya playing drumsJyotiraditya ScindhiaPriyadarshini making roti on stoveShivpuri Guna Seat

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article