नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Jodhpur: पति, सास-ससुर...बहू ने किसी को नहीं छोड़ा ! जज को भी भावुक कर गया दंपति का दुखड़ा

जोधपुर में बुजुर्ग दंपति ने अपनी बहू पर परेशान करने का आरोप लगाया है। आरोप है महिला ने पति को भी नहीं बक्शा।
12:32 PM Mar 28, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Jodhpur News Rajasthan: राजस्थान के जोधपुर जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला आया है। यहां इकलौते बेटे की शादी के बाद बुजुर्ग दंपति की मुश्किलें बढ़ गईं। (Jodhpur News Rajasthan) सिर्फ सास-ससुर ही नहीं बहू ने तो पति को भी नहीं छोड़ा। अब तीनों ही इंसाफ के लिए अदालत की चौखट पर पहुंचे हैं। बुजुर्ग दंपति और पति का दुखड़ा सुनकर SDM भी हैरान रह गए। अब उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि तीनों को घर पहुंचाया जाए और बहू को पाबंद किया जाए।

बहू ने सास-ससुर, पति को घर से निकाला

रिश्तों की मर्यादा खत्म करने का यह मामला जोधपुर का है, जहां लाल सागर इलाके के एक दंपति ने SDM कोर्ट में परिवाद पेश किया है। इस परिवाद में बताया गया है कि उनका एक बेटा है, जिसकी पत्नी ने पति सहित सास और ससुर को घर से बाहर निकाल दिया है। इसके बाद वह कुछ दिन रिश्तेदारों के यहां रहे और अब किराए का मकान लेकर वहां रह रहे हैं। बुजुर्ग दंपति ने SDM को जब अपना दुखड़ा सुनाया तो वह भी हैरान रह गए।

बुजुर्ग दंपति को पुलिस केस की धमकी

पीड़ित बुजुर्ग दंपत्ति के मुताबिक उनका एक ही बेटा है, साल 2005 में मकान बनवाया। इसके बाद 2012 में बेटे की शादी करवा दी। मगर कुछ दिन बाद ही बहू झगड़ा करने लगी। पहले तो लगा कि बहू नई-नई है, कुछ दिन बाद सब ठीक हो जाएगा। मगर बहू की हरकतें थमने की बजाय बढ़ती गईं। कुछ दिन पहले तो बहू ने पति और सास-ससुर को पुलिस केस करने की धमकी दे डाली और फिर पति और बुजुर्ग सास-ससुर को घर से बाहर निकाल दिया।

अदालत ने पुलिस को दिया क्या आदेश?

पीड़ित बुजुर्ग दंपति का कहना है कि अब उनके बनाए मकान में सिर्फ उनकी बहू अपने पांच साल के बेटे के साथ रहती है। उसका पति और हम सास-ससुर घर से बाहर निकाल दिए गए हैं। जब SDM कोर्ट में पीठासीन अधिकारी ने बुजुर्ग दंपति की यह पीड़ा सुनी तो वह भी हैरान रह गए। अब उन्होंने बुजुर्ग दंपति और उनके बेटे के पक्ष में फैसला सुनाया है। पीठासीन अधिकारी ने पुलिस को बुजुर्ग दंपति और पति की घर में वापस एंट्री करवाने के साथ बहू को दोबारा परेशान ना करने के लिए पाबंद करने के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: Saurabh Murder Case: जेल में साहिल और मुस्कान की दूसरी डिमांड भी पूरी, रेखा जैन लड़ेंगी उनका केस

यह भी पढ़ें: ChatGPT का 'Studio Ghibli' फीचर: लॉन्च होते ही इंटरनेट पर मचाया तहलका, ट्रंप से लेकर एलन मस्क तक हुए कायल

Tags :
Jodhpur Crime newsJodhpur News Rajasthanrajasthan newsrajasthan policeजोधपुर न्यूज राजस्थानबहू ने पति के साथ सास-ससुर को घर से निकालाराजस्थान न्यूजराजस्थान पुलिस

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article