नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

झारखंड चुनाव: 3 एग्जिट पोल में NDA का दबदबा, BJP की सरकार बनने की संभावना

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए चार एग्जिट पोल सामने आए हैं, जिनमें से तीन में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को जीत मिलती दिख रही है।
10:39 PM Nov 20, 2024 IST | Girijansh Gopalan
एग्जिट पोल

झारखंड में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान हो चुका है। चुनाव के बाद से ही अलग-अलग संस्थानों की तरफ से एग्जिट पोल की रिपोर्ट सामने आने लगे हैं। बता दें कि चार एग्जिट पोल के नतीजों में से 3 में साफतौर पर बीजेपी के बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की सरकार बनती नजर आ रही है। वहीं चौथे एग्जिट पोल में भी एनडीए मजबूत स्थिति में है।

एग्जिट पोल में ये पार्टी आगे

एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए गठबंधन की सरकार जीतते हुए नजर आ रही है। मैटराइज के मुताबिक एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार इस चुनाव में झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 42-47 पर बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन के खाते में जाता हुआ दिख रहा है। वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन को 25-30 सीटें मिलने का अनुमान है। इसके अलावा 1-4 सीटें अन्य दलों के खाते में जाने की संभावना जताई गई है। चाणक्या स्ट्रैटीज के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए गठबंधन को 45-50 सीटें मिल सकती हैं। जेएमएम के इंडिया गठबंधन को 35-38 से लेकर 03-05 सीटें मिलने की मिलने की उम्मीद है। वहीं 3 से लेकर 5 सीटें अन्य को मिल सकती हैं।

एग्जिट पोल में बीजेपी लीडिंग

जेपीसी के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी लीडिंग एनडीए गठबंधन को राज्य में 40-44 सीटें मिलने की उम्मीद है। वहीं जेएमएण के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन को यहां 30-40 सीटे मिल सकती हैं। इसके अलावा अन्य को सिर्फ एक सीट मिलने की उम्मीद है।

अंतिम चरण का मतदान खत्म

बता दें कि झारखंड में 20 नवंबर यानी आज ही दूसरे चरण के तहत 38 सीटों पर मतदान हुआ है। वहीं राज्य में शाम 5 बजे तक 67.59 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। यहां विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान हुआ था। इससे पहले चरण में 66.18% से ज्यादा वोटिंग हुई थी। सबसे ज्यादा मतदान लोहरदगा जिलें में हुआ था। वहीं पिछले चुनाव की बात किया जाएगा तो राज्य में 2019 के विधानसभा चुनावों में 63.9% वोटिंग हुई थी। बता दें कि झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं और किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 41 सीटों की जरूरत होगी। अभी तक एग्जिट पोल के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी बहुमत के साथ सरकार बना रही है। हालांकि कि कई बार मतगणना के समय एग्जिट पोल का आंकड़ा बदल भी जाता है।

Tags :
2024Assembly ElectionsbjpCongressExit PolljharkhandMaharashtramahayuti retainsmva alliesNDAPAWARpolitical battlePoliticspowerSharad PawarUddhav Thackeraywinningउद्धव ठाकरेएग्जिट पोलएनडीएएमवीए सहयोगीकांग्रेसजीतझारखंडपवारबीजेपीमहायुति ने सत्ता बरकरार रखीमहाराष्ट्रराजनीतिराजनीतिक लड़ाईविधानसभा चुनावशरद पवार

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article