नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

JEE Mains 2025 का रिजल्ट जारी! मिनटों में ऐसे चेक करें अपना स्कोरकार्ड

JEE Mains 2025 Exam में शामिल हुए लाखों छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सेशन 2 के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। अब सभी उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर...
08:36 AM Apr 19, 2025 IST | Sunil Sharma

JEE Mains 2025 Exam में शामिल हुए लाखों छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सेशन 2 के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। अब सभी उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। जेईई मेन 2025 के सेशन 2 की परीक्षा 2, 3, 4 और 7 अप्रैल को दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक थी। इसके साथ ही B.Arch (Paper 2A) और B.Planning (Paper 2B) की परीक्षा भी एक ही दिन सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक संपन्न हुई।

प्रोविजनल आंसर की और ऑब्जेक्शन

11 अप्रैल 2025 को NTA ने पेपर 1 के लिए प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी की थी, जिस पर आपत्तियां दर्ज कराने की आखिरी तारीख 13 अप्रैल थी। अब फाइनल आंसर की के आधार पर ही रिजल्ट तैयार किया गया है। इस रिजल्ट के आधार पर ही स्टूडेंट्स को आगे कोर्सेज में एडमिशन दिया जाएगा।

जल्द जारी होगी कैटेगरी वाइज कट-ऑफ

रिजल्ट जारी करने के बाद NTA टॉपर्स की सूची, कैटेगरी वाइज कट-ऑफ और अखिल भारतीय रैंक (AIR) भी जारी करेगा, जिसके आधार पर आगे कॉलेजों में स्टूडेंट्स दाखिला ले सकेंगे। बता दें कि स्कोर की गणना NTA की Normalization Process से की जाती है। उल्लेखनीय है कि इस एग्जाम के जरिए देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन दिया जाता है।

ऐसे करें अपना JEE Mains 2025 रिजल्ट चेक:

  1. सबसे पहले जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  2. यहां होमपेज पर “JEE Mains 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब अपनी Application Number और Date of Birth डालकर लॉगिन करें।
  4. आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट खुल जाएगा। इस रिजल्ट को आप PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर प्रिंट निकाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

11वीं की परीक्षाएं रद्द, बिना पास हुए 12वीं कक्षा में जाएंगे छात्र, यह है कारण

परीक्षा की तैयारी के दौरान मां की मौत, फिर भी नहीं टूटी हिम्मत, बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 में बन सकते हैं टॉपर

CBSE Board: 10वीं बोर्ड एग्जाम साल में दो बार होगा ! CBSE ने जारी किया सिलेबस.... और क्या बदलाव ?

Tags :
jee mains 11 questions changedjee mains 2025 bonus marksjee mains 2025 final answer keyjee mains 2025 score calculationjee mains answer correction 2025jee mains answer key official sitejee mains final key pdfjee mains result 2025 newsnta bonus marks jee 2025nta jee mains answer key update

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article