JDU Support Waqf Bill: वक्फ विधेयक पर बीजेपी के समर्थन में आई JDU, TDP का रुख अभी भी नहीं स्पष्ट!
JDU Support Waqf Bill: कल बुधवार को लोकसभा में पेश होने जा रहे वक्फ संशोधन बिल पर केंद्र को जेडीयू का समर्थन मिल गया है। शाम तक इस बात का संशय बना हुआ था कि नीतीश कुमार किस पार्टी की ओर जाएंगे? क्योंकि, जेडीयू की ओर से शर्तों के रूप में कुछ संशोधन सुझाए गए थे, जिसे सरकार ने अब संशोधन बिल में शामिल कर लिया है।
जेडीयू सपोर्ट में लेकिन टीडीपी अस्पष्ट
जेडीयू ने तो बिल के सपोर्ट में अपनी हामी भर दी लेकिन टीडीपी ने पेंच फंसा दिया। चंद्रबाबू नायडू की पार्टी की ओर से सुझाए गए संशोधन स्वीकार किए जाने के बावजूद दल ने अभी तक अपना मत स्पष्ट नहीं किया। जानकारी के अनुसार, वक्फ बिल पर आखिरी फैसला लिया जाना अभी बाकी है और इसके लिए विचार-विमर्श जारी है।
समर्थन में वोट करेगी टीडीपी
हालांकि, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने वक्फ बिल को लेकर एक व्हिप जारी किया। इसमें दलों के सांसदों से कल लोकसभा में वक्फ बिल के समर्थन में वोट करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल मुसलमानों के विरोध में नहीं बल्कि उनके हक में है। सांसदों ने कहा कि एनडीए मजबूत और एकजुट है। बता दें कि यह बिल कल दो अप्रैल बुधवार को 12 बजे लोकसभा में आएगा। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में इस पर मुहर लग गई है।
यह भी पढ़ें: Anant Ambani: अनंत अंबानी ने क्यों रुकवाई मुर्गियां ले जा रही गाड़ी? अब सब कर रहे तारीफ
यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली को लेकर CAG रिपोर्ट में बड़ा खुलासा ! अब क्या करेगी दिल्ली सरकार ?
.