नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ताजमहल के दीदार में खो गए जेडी वेंस, इतिहास में दिलचस्पी रखने वाली पत्नी उषा ने पूछे ढेरों सवाल

भारत दौरे पर आए अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इन दिनों अपनी फैमिली के साथ देश की सांस्कृतिक विरासत को बेहद करीब से जान रहे हैं। दौरे के तीसरे दिन वेंस अपने पत्नी उषा वेंस और बच्चों के साथ पहुंचे...
06:00 PM Apr 23, 2025 IST | Sunil Sharma

भारत दौरे पर आए अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इन दिनों अपनी फैमिली के साथ देश की सांस्कृतिक विरासत को बेहद करीब से जान रहे हैं। दौरे के तीसरे दिन वेंस अपने पत्नी उषा वेंस और बच्चों के साथ पहुंचे आगरा, जहां उन्होंने दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताजमहल की खूबसूरती को निहारा।

ताजमहल की पहली झलक ने मोह लिया दिल

ताजमहल परिसर में प्रवेश करते ही वेंस फैमिली मंत्रमुग्ध हो गई। गाइड के मुताबिक, जब वेंस और उनका परिवार पहली बार ताजमहल के सामने खड़ा हुआ, तो वे कुछ मिनटों तक बस उसे निहारते रह गए। ऐसा लगा मानो समय थम सा गया हो। सफेद संगमरमर की नफासत, स्थापत्य की बारीकी और इतिहास की गहराई ने सभी को मोह लिया।

इतिहास प्रेमी निकलीं उषा वेंस

वेंस की पत्नी उषा वेंस इतिहास की छात्रा रही हैं और ताजमहल के वास्तु और पृष्ठभूमि को लेकर उनकी जिज्ञासा देखते ही बनती थी। उन्होंने गाइड से ताजमहल की नींव, संगमरमर की विशेषता और मुगल काल की स्थापत्य कला से जुड़े कई सवाल पूछे। गाइड ने बताया कि उषा का इतिहास के प्रति यह लगाव बेहद सराहनीय था।

सीएम योगी ने किया स्वागत, मिला सांस्कृतिक अनुभव

वेंस के आगरा आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद उनका स्वागत किया। खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचते ही वेंस और उनके परिवार को मयूर नृत्य और पारंपरिक प्रस्तुतियों से भव्य स्वागत दिया गया। एयरपोर्ट से ताजमहल तक के रास्ते को खास तौर पर सजाया गया था, जहां स्कूल के बच्चों ने भारत और अमेरिका के झंडों के साथ उनका अभिनंदन किया।

एक घंटे ताज में, फिर वापसी जयपुर

ताजमहल परिसर में करीब एक घंटे बिताने के बाद वेंस का काफिला वापस जयपुर रवाना हो गया। यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। स्थानीय प्रशासन ने हाई लेवल सिक्योरिटी और ट्रैफिक क्लियरेंस सुनिश्चित किया था।

यात्रा की शुरुआत अक्षरधाम से

बता दें कि वेंस दंपति ने अपनी भारत यात्रा की शुरुआत दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर के दर्शन से की थी। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। यह दौरा भारत-अमेरिका के मजबूत होते संबंधों का एक और प्रतीक बनकर सामने आया है।

भारत की संस्कृति को देखा वेंस ने अपने दौरे में

भारत की ऐतिहासिक विरासत से रूबरू होने आए जेडी वेंस और उनका परिवार यहां सिर्फ कूटनीतिक नहीं, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव के साथ जुड़ा नजर आया। ताजमहल को देखकर उनके चेहरे पर जो संतुष्टि थी, वह यह बताने के लिए काफी थी कि भारत की संस्कृति सिर्फ आंखों से नहीं, दिल से महसूस होती है।

यह भी पढ़ें:

JD Vance: अमेरिकी उप राष्ट्रपति की PM मोदी से मुलाकात, परिवार के साथ पहुंचे PM आवास, एनर्जी-डिफेंस सेक्टर पर क्या बात हुई?

PM मोदी की पॉपुलैरिटी के कायल हुए अमेरिका के उपराष्ट्रपति J.D. Vance

JD Vance: PM मोदी की किस बात से अमेरिकी उप राष्ट्रपति को जलन ? जेडी वेंस ने क्या बताया ?

Tags :
Agrataj mahalUS Vice President JD VanceVance visit to AgraVance visited Taj Mahalअमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंसआगराताज महलवेंस का आगरा दौरावेंस ने किया ताज महला का दीदार

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article