नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में तोड़ा 9 साल पुराना रिकॉर्ड, आरसीबी के खिलाफ बरपाया कहर

Jasprit Bumrah IPL Record: आईपीएल 2024 में हर दिन कई बड़े रिकॉर्ड टूट रहे हैं। आईपीएल में गुरूवार को मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में मुंबई ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी की बदौलत 7 विकेट से जीत...
06:10 PM Apr 12, 2024 IST | surya soni

Jasprit Bumrah IPL Record: आईपीएल 2024 में हर दिन कई बड़े रिकॉर्ड टूट रहे हैं। आईपीएल में गुरूवार को मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में मुंबई ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी की बदौलत 7 विकेट से जीत दर्ज की। बता दें आरसीबी ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन का स्कोर बनाया। जिसके जवाब में मुंबई (Jasprit Bumrah IPL Record) की टीम ने सिर्फ 3 विकेट खोकर इस टारगेट को 27 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया।

आरसीबी के खिलाफ बुमराह ने बरपाया कहर:

मुमबई इंडियंस की टीम ने आरसीबी के खिलाफ मैच में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इससे पहले मुंबई को इस सीजन में लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा था। आईपीएल में गुरूवार को हुए मुकाबले में मुंबई ने आरसीबी को सात विकेट से हरा दिया। इस जीत का श्रेय मुंबई के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को भी जाता है। बुमराह ने इस मैच में पांच विकेट चटकाए। जिसमें एक विकेट फॉर्म में चल रहे स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का भी रहा। कोहली के जल्दी आउट होने से आरसीबी की टीम संकट में नज़र आई।

आईपीएल में तोड़ा 9 साल पुराना रिकॉर्ड:

इस मैच में बुमराह ने एक ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बुमराह ने आरसीबी के खिलाफ ऐसा कारनामा किया जो आज तक कोई दूसरा गेंदबाज़ नहीं कर पाया है। वो आईपीएल के इतिहास में आरसीबी के खिलाफ एक मैच में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए है। इससे पहले आरसीबी के खिलाफ एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड आशीष नेहरा (4 विकेट) के नाम था। आईपीएल में बुमराह ने दूसरी बार एक मैच में पांच विकेट चटकाए है।

IPL इतिहास में दो बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज:

1. जेम्स फॉकनर
2. जयदेव उनादकट
3. भुवनेश्‍वर कुमार
4. जसप्रीत बुमराह

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, सबसे कम उम्र में किया ये कारनामा

Tags :
Ashish NehraBumrah Break Nehra IPL RecordCricket newsIPL newsJasprit Bumrah

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article