नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Earthquake: ताइवान की राजधानी ताइपे में 7.2 तीव्रता का तेज भूकंप, जापान और फिलीपींस में सुनामी की चेतावनी

Earthquake: ताइवान। बुधवार सुबह शक्तिशाली भूकंप से पूरा ताइवान द्वीप हिल गया। जिससे इमारतें ढह गईं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (UDGM) के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.4 आंकी गई है। भूकंप के झटकों से देश में बिजली गुल हो गई। यहां...
09:35 AM Apr 03, 2024 IST | Prashant Dixit
Earthquake in Taiwan

Earthquake: ताइवान। बुधवार सुबह शक्तिशाली भूकंप से पूरा ताइवान द्वीप हिल गया। जिससे इमारतें ढह गईं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (UDGM) के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.4 आंकी गई है। भूकंप के झटकों से देश में बिजली गुल हो गई। यहां उड़ानों (Earthquake) को रद्द कर दिया गया है। जापान और फिलीपींस ने सुनामी की चेतावनी देते हुए तटीय इलाकों को खाली करने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़े: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को मिली जमानत, पढ़े इनसाइड स्टोरी

ताइवान में भूंकप के झटके

ताइवान में बुधवार सुबह जोरदार भूंकप (Earthquake) आया है। इस भूकंप की तीव्रता अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार 7.4 रही है। जिसके बाद कहा गया कि 25 साल बाद इतना शक्तिशाली भूकंप आया है। भूकंप के तेज झटकों के कारण ताइवान में कई इमारतें गिर हो गई हैं। इसके अलावा कई इमारतें नीचे की ओर झुक गईं। इन भूकंप के झटकों से शहर के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई।

सुनामी की चेतावनी जारी

भूकंप के केंद्र के करीब ताइवान के पूर्वी तट पर स्थित हुलिएन शहर में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने भूकंप के बाद 3 मीटर (9.8 फीट) तक की सुनामी की आने की बात कही है। इस एजेंसी ने लगभग आधे घंटे बाद कहा कि सुनामी की पहली लहर पहले से ही मियाको और येयामा द्वीपों के तटों पर आ गई थी। यह चेतावनी दक्षिणी जापान और फिलीपींस के द्वीपों के लिए जारी की गई है।

यह भी पढ़े: उत्तराखंड से पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, बोले- तीसरे टर्म में फ्री बिजली देने का लक्ष्य

हुलिएन शहर से आए वीडियो

भूकंप केंद्र के करीब ताइवान के पूर्वी तट पर स्थित हुलिएन शहर से नुकसान से जुड़े वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो मेें झुकी हुई बिल्डिंग को देखकर लोग हैरान हैं। भूकंप का केंद्र हुलिएन शहर से लगभग 18 किमी दक्षिण में स्थित है। ताइवान के अधिकारियों के मुताबिक 25 वर्षों में यह सबसे शक्तिशाली भूकंप है। सितंबर 1999 में ताइवान में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था। तब 2400 लोगों की मौत हुई थी।

Tags :
earthquakeEarthquake in TaipeiEarthquake in TaiwanJapan issue tsunami warningPhilippines issue tsunami warningUDGMजापान ने सुनामी की चेतावनी जारी कीताइपे में भूकंपताइवान में भूकंपफिलीपींस ने सुनामी की चेतावनी जारी कीभूकंप

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article