नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

जम्मू में आतंकी साजिश नाकाम! एसओजी की गाड़ी पर ग्रेनेड से हमला, सुरक्षाबलों ने घेरा इलाका

जम्मू के राजौरी में एसओजी की गाड़ी पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका, लेकिन वो नहीं फटा। सुरक्षाबलों ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया। हाजिन में दो संदिग्ध हथियारों के साथ पकड़े गए।
09:12 AM Mar 21, 2025 IST | Vyom Tiwari

जम्मू के राजौरी जिले के थानामंडी इलाके में एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की गाड़ी पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका, लेकिन वो फटा नहीं। इसके बाद सुरक्षाबलों ने तुरंत इलाके को घेर लिया और आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।

इसी हफ्ते राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर के गंदेह गांव में भी दो संदिग्ध देखे गए थे। इसकी जानकारी मिलते ही सुरक्षाबलों ने वहां भी सर्च ऑपरेशन चलाया था।

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ और हमलों की साजिशें लगातार जारी हैं, लेकिन सुरक्षाबल हर बार उनके मंसूबों को नाकाम कर देते हैं। कुछ दिन पहले ही कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के जचलदारा इलाके में मुठभेड़ के दौरान पाकिस्तानी आतंकी कमांडर सैफुल्लाह को मार गिराया गया था।

दो संदिग्धों को हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया 

मारे गए आतंकी के पास से एक एके राइफल, चार मैगजीन, ग्रेनेड और अन्य हथियार व गोला-बारूद बरामद किया गया। वहीं, हाल ही में हाजिन में तलाशी अभियान के दौरान दो संदिग्धों को हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया।

सुरक्षाबलों की सतर्कता से घुसपैठ की कोशिशें नाकाम

पुलिस और बीएसएफ ने हाल ही में आतंकवाद से जुड़ी कई गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई की है।

एक मामले में सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जिसके पास से पिस्टल, मैगजीन, दो ग्रेनेड, गोला-बारूद और अन्य सामान मिला।

एक दूसरी घटना में, बीएसएफ के जवानों ने जम्मू के सांबा जिले के घगवाल इलाके में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास संदिग्ध हलचल देखी और फायरिंग की।

इससे चार दिन पहले, कश्मीर के बडगाम जिले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया था। इन पर आरोप था कि वे फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर आतंकवाद से जुड़ी सामग्री शेयर कर रहे थे।

गिरफ्तार लोगों में हिलाल अहमद डार, ओवैस अहमद खान, सुहैल अहमद शेख, उमर शफी सोफी, मोहम्मद आमिर खान और शाहिद मीर शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, ये लोग गैरकानूनी कंटेंट का प्रचार करने के लिए नकली सोशल मीडिया अकाउंट इस्तेमाल कर रहे थे।

 

 

यह भी पढ़े:

Tags :
ammu terror attackBSF firing Sambafake social media accounts terrorIndian army operation JammuKashmir security forcesRajouri grenade attackSOG search operationterrorist infiltration Indiaएसओजी सर्च ऑपरेशनकश्मीर सुरक्षा बलजम्मू आतंकी हमलाफर्जी सोशल मीडिया अकाउंट आतंकबीएसएफ फायरिंग सांबाभारत में आतंकी घुसपैठभारतीय सेना ऑपरेशन जम्मूराजौरी ग्रेनेड अटैक

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article